महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (1 अगस्त 2019) को कहा कि 5 साल में कोई सरकार सभी समस्याएं हल नहीं कर सकती। राज्य में चुनाव के मद्देनजर अमरावती से जन आदेश यात्रा की शुरुआत करने के बाद सीएम ने ये बात कही। एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा ‘कोई भी सरकार पांच साल में सभी समस्याएं हल नहीं कर सकती। मैं यह दावा कर सकता हूं कि हमने पिछले पांच साल के दौरान पिछली सरकारों के 15 साल में किए गए कार्यों से ज्यादा काम किया है। मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि वह किसी भी राज्य में बीते 15 साल में हुए विकास के कार्यों पर मुझसे चर्चा करें।’

मालूम हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। शिवसेना ने भी बीते दिनों ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरु की है। इस यात्रा को शुरु करके हुए सीएम फडणवीस ने कहा ‘जब लोग किसी यात्रा पर जाते हैं तो वह ऐसा भगवान के नाम पर करते हैं। हमारी भी ये यात्रा भगवान के लिए है क्योंकि हमारी असली भगवान महाराष्ट्र की जनता है। मह इस यात्रा को लोगों के दर्शन के लिए कर रहे हैं।’

मालूम हो कि इस रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘अगर बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो हम 250 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं और फडणवीस हमारे मुख्यमंत्री होंगे।’ माना जा रहा है कि शिवसेना और बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में अलग-अलग लड़ सकते हैं। शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

बता दें कि 4,400 किलो मीटर लंबी इस यात्रा में लोगों से संपर्क कर उनसे जुड़ने की कोशिश की जाएगी। सीएम हर दिन करीब 150 किलो मीटर की यात्रा कर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में घुमेंगे। इस दौरान कई रैलियां भी की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए रैली करेंगे।