बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधानसभा में दिए गए विवादित बयान पर हंगामा मच गया है। नीतीश की माफी के बाद भी मामले की आंच ठंडी होती नहीं दिखाई दे रही है। बुधवार को विपक्षी नेताओं ने बिहार विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री के अपमानजनक शब्दों पर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं, तमाम नेता भी कड़े शब्दों में उनकी निंदा कर रहे हैं। अब इस मामले में भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने भी अपना बयान दिया है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश आजकल रात को गंदी फिल्में देखकर सोते हैं इसलिए ऐसा बयान दिया है। मनोज तिवारी ने टीवी टुडे ग्रुप के चैनल के साथ बातचीत में यह बात कहीं।
वहीं, नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला शिक्षा के महत्व पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को वापस लेते हुए बुधवार को कहा कि अगर उनकी किसी बात से किसी को कोई ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते है और खेद व्यक्त करते हैं।
नवनीत राणा बोलीं- अपने दिमाग की गंदगी अपने घर तक रखो
अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कहा कि अगर किसी प्रदेश का मुखिया इस तरह से विधानसभा में बयान दिखाता है कि उनके दिमाग में कितनी गंदगी है, इसे अपने घर तक सीमित रखिए। आपको बिहार की जनता से साथ-साथ पूरे देश के लोगों से माफी राजीनामा देना चाहिए। इस तरह के सीएम अगर हमारे देश में होंगे तो यह देश और संस्कृति के लिए कलंक होगा।
नीतीश पर केस चलाने की मांग को लेकर याचिका दायर
मुजफ्फरपुर की एक अदालत में CM नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उनपर मुकदमा चलाने की मांग करते हुए बुधवार को एक याचिका दायर की गई। वकील अमिताभ कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल की अदालत के समक्ष यह याचिका दायर की है। पत्रकारों से बात करते हुए अमिताभ कुमार सिंह ने कहा, “मेरी याचिका स्वीकार कर ली गई है और अदालत इस मामले में 25 नवंबर को सुनवाई करेगी। मैं यह याचिका देश का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले मुख्यमंत्री की अमर्यादित टिप्पणियों को लेकर दायर की है।”