नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही उनके प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने की अटकलें शुरू हो गई हैं। नीतीश के शपथ-ग्रहण समारोह में पहुंचे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें अब प्रधानमंत्री बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को अब प्रधानमंत्री बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। नीतीश गैर एनडीए का प्रमुख चेहरा हैं और उन्हें नेशनल कांफ्रेंस का पूरा समर्थन है।”
शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में फारूख अब्दुल्ला अपने बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ पटना पहुंचे थे। हालांकि इसे भाजपा नीत राजग के विरोधी नेताओं का जमघट माना जा रहा है।
उभरता हुआ सितारा हैं राहुल गांधी: शत्रुघ्न सिन्हा
इससे पहले भाजपा सांसद ने शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक ‘उभरता हुआ सितारा’ करार दिया और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘लोकतंत्र की जीत’ बताया।
बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथग्रहण से पहले किए गए कुछ ट्वीट में भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश के दोस्त और प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र की जीत है। मेरी कामना है कि नीतीश बाबू, लालू जी और उभरते सितारे राहुल गांधी की अगुवाई वाली नई सरकार को अपार सफलता मिले।’
भाजपा नेता ने कहा, ‘समारोह को मिस करूंगा। लेकिन नीतीश बाबू और लालू जी, मैं शुभ चिंतक हूं, और याद रखें, जो एक बार दोस्त होता है वह हमेशा दोस्त रहता है।’