बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को लेकर गुरुवार (11 मई) दोपहर मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई के दौरे पर हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री संजय झा और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी हैं। मुंबई में वह उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद शरद पवार से मिलेंगे।
नीतीश कुमार में गुण नहीं सिर्फ अवगुण- अश्विनी कुमार चौबे
नीतीश कुमार की महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है। अब इनमें गुण नहीं सिर्फ अवगुण है। नीतीश कुमार बस यह कहकर जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं कि वे PM मैटेरियल हैं।”
प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं- नीतीश कुमार
वहीं, बिहार के CM ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा, “हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे। आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे। अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी।”
नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं है। वे विपक्ष की एकता चाहते हैं। इसके लिए सभी लोगों से बात कर रहे हैं। नीतीश ने आगे कहा, “वे चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर लड़ें और देश को आगे बढ़ाएं। हम 2024 में सफल होंगे और देश आगे बढ़ेगा।” इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह इतिहास बदलने में लगी है। मुंबई दौरे पर जाने से पहले नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात कर चुके हैं।
जनता हमारा इंतजार कर रही है- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा, “इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है।”
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें संविधान को बचाना है, देश को बचाना है इसलिए हम सब मिलकर लड़ेगें। जो हमारे देश को एक बार फिर से गुलाम बनाना चाहते हैं उनको मिलकर फिर एक बार घर भेजेंगें। मुझे उम्मीद है कि पूरी जनता हमारा इंतजार कर रही है।