बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवारो को पटना विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में नीतीश ने कहा, ‘‘आप उस कार्यक्रम में आए हैं, जिसमें मंच पर प्रधानमंत्री मौजूद हैं। इसकी वजह से पार्टी आपको बाहर का रास्ता दिखा सकती है।’’ चौधरी इस कार्यक्रम में अपने पार्टी सहयोगियों और विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी, तनवीर अख्तर और रामचंद्र भारती के साथ मौजूद थे।
राज्य में राजद और जदयू के साथ कांग्रेस का महागठबंधन भंग होने के बाद कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के प्रति अपना रूझान दिखाया था। महागठबंधन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे चौधरी ने कुमार की टिप्पणी को ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा किया गया एक मजाक भर बताया।’’ चौधरी ने कहा कि वह पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और शताब्दी समारोह में शामिल होने आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित नहीं किए जाने पर निराशा जताई। नीतीश ने भी इसकी मांग की थी।
चौधरी ने कहा, ‘‘मैं निराश हूं। मुख्यमंत्री ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी।’’ अंतरिम बिहार कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने भी इसमें किसी तरह के राजनीतिक निष्कर्ष निकालने से इनकार कर दिया। कादरी ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह उनके (कुमार के) चौधरी के साथ व्यक्तिगत रिश्तों को दर्शाता है और इसमें कोई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए।’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को बिहार के प्रसिद्ध पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह में हिस्सा लिया। यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है। विवाद इस बात को लेकर है कि क्या नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए हैं? बता दें कि जब शताब्दी वर्ष समारोह ही पहली बार हो रहा है तो इससे पहले इसमें कैसे कोई प्रधानमंत्री शामिल हो जाते। सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति है कि पीएम ने ऐसा क्यों कहा? इस मुद्दे पर पीएम मोदी को ट्रोल किया जा रहा है।