केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार (2 जून) को वड़ोदरा शहर के पास दुमाड में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विश्व स्तरीय सड़कें आवश्यक हैं और 2024 तक यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। 

जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारत की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने पर ज़ोर देते रहे हैं ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने उनके इस सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है। 

क्या बोले नितिन गडकरी?

नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप देश में कहीं भी जाएं, आपको अच्छी गुणवत्ता वाले राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। हमारा देश बदल रहा है। भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना हमारे पीएम का सपना है जो अपने गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को बढ़ाता है”। 

उन्होने आगे कहा, “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को 5 ट्रिलियन अमरीकी डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना देखा गया है, ऐसे में  देश में विश्व स्तरीय सड़क बुनियादी ढांचा होना आवश्यक है। और यही हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।” 

बेहतर सड़के बहुत ज़रूरी

बेहतर सड़कों की आवश्यकता पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने एक बार कहा था कि अमेरिकी सड़कें अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका समृद्ध है लेकिन अमेरिका समृद्ध है क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी हैं।

नितिन गडकरी ने बताया कि गुजरात में इस समय दो लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2024 के अंत से पहले, देश भर के सभी राजमार्ग अमेरिकी सड़कों की तरह विश्व स्तर के होंगे”

गडकरी ने यह भी कहा कि गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा को बेत द्वारका द्वीप से जोड़ने वाला ‘सिग्नेचर ब्रिज’ पूरा होने वाला है और सितंबर में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी से पहले प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय मंत्री यहां सूरत-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर डुमड जंक्शन पर 48 करोड़ रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर, अंडरपास और सर्विस रोड का उद्घाटन करने आए थे। 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम छह महीने में पूरा 

गडकरी के मुताबिक एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम राजस्थान सीमा तक पूरा हो चुका है, जबकि मुंबई तक का बचा हुआ हिस्सा अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे और राजस्थान में सांचौर और गुजरात में मेहसाणा के बीच काम चल रहा है।

वडोदरा लोकसभा सांसद रंजनबेन भट्ट के अनुरोध पर गडकरी ने शहर के पास छानी जंक्शन पर एक अंडरपास और वडोदरा और वापी के बीच राजमार्ग पर नौ संकरे पुलों को चौड़ा करने की मंजूरी दी है।