Mumbai Water Taxi: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आर्थिक राजधानी के दूरदराज के उपनगरों से लोगों को आगामी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए 10,000 वाटर टैक्सियों के प्रस्ताव पर चर्चा की है। मुंबई में ICERP 2025 2025 एक्सहिबिशन में बोलते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने इस आइडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ पहले ही चर्चा कर ली है।

नितिन गडकरी ने कहा कि वाटर टैक्सी के जरिए लोग विरार, कल्याण-डोंबिवली जैसे उपनगरों से अरब महासागर के रास्ते 70 मिनट में नए एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुंबई के सभी हिस्सों से, वसई-विरार से कल्याण-डोंबिवली तक, यह (जल टैक्सी) 70 मिनट में नए हवाई अड्डे से जुड़ सकती है।

उन्होंने कहा, “मुंबई के सभी हिस्सों से, वसई-विरार से कल्याण-डोंबिवली तक, यह (वाटर टैक्सी) 70 मिनट में नए एयरपोर्ट से जुड़ सकती है। मैंने इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर ली है। हमें मुंबई में 10,000 वाटर टैक्सियों की जरूरत है।”

Nitin Gadkari News: ‘ये चड्डी छाप है नितिन गडकरी’, जब बालासाहब बोले- इसके लिए गोमूत्र और गाय के गोबर से वाइन बनाओ, तब पिएगा

अगले साल अप्रैल में शुरू हो सकता है नवी मुंबई एयरपोर्ट

नवी मुंबई एयरपोर्ट से पैसेंजर फ्लाइट्स अगले साल अप्रैल में शुरू हो सकती हैं। यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए नए एयरपोर्ट को मेट्रो रेल से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। मंगलवार को नितिन गडकरी ने कहा कि सभी 10,000 वाटर टैक्सियों का निर्माण भविष्य के फाइबर-प्रबलित प्लास्टिक (FRP) मैटेरियल का इस्तेमाल करके किया जा सकता है, जिसकी शिपिंग इंडस्ट्री में बहुत प्रासंगिकता है।

ये भी पढ़े: गडकरी ने ले ली अठावले की मौज! बोले- हम चौथी बार सरकार बनाएंगे इसकी गारंटी नहीं, लेकिन रामदास का मंत्री बनना पक्का