केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी में उनकी भूमिका और जुड़ाव को लेकर खुलकर बात की है। जब ‘गलत पार्टी में अच्छे नेता’ होने की चर्चा पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा– ‘पार्टी भी सही है और बंदा भी सही है’। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लेकर यह कहा जाता रहा है कि वह एक गलत पार्टी का हिस्सा हैं। अब खुद उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है।
क्या बोले नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी CNN-News18 के राइजिंग भारत समिट में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा– ”बीजेपी में मिसफिट होने की चर्चा पूरी तरह से गलत है। पार्टी भी सही है और बंदा भी । मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पार्टी की छात्र शाखा से जुड़ा रहा हूं। मैंने अपना राजनीतिक जीवन एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया। आप मुझमें जो भी अच्छाई देखते हैं वह आरएसएस में मेरी सीख के रहते आई है।”
पिछले हफ्ते बीजेपी ने चुनावों के लिए 72 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इस सूची में महाराष्ट्र से घोषित 20 उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे।
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा–मैं भेदभाव में यकीन नहीं रखता और सबका साथ सबका विकास के पीएम मोदी के नारे पर मेरा यकीन है। मेरी लोकसभा लोग मेरे परिवार की तरह हैं। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में मेरे काम पर नजर रखी है और उन्हें मुझ पर भरोसा है। मैं अब भी घर-घर जाकर प्रचार करने में विश्वास रखता हूं। मैं खुद लोगों के घर जाऊंगा और सभी से मिलूंगा. इस तरह मैं बुज़ुर्गों की भीड़ से भी जुड़ सकता हूँ। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा था–अगर आप अपमानित महसूस करते हैं तो हमारे साथ जुड़ जाएं–वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने कहा, “किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। इस तरह की पेशकश हास्यास्पद है।”