दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की दसवीं बैठक हुई। इस बैठक में देशभर के अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। नीति आयोग की बैठक के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हेमंत सोरेन से मिले पीएम मोदी

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हॉल में इंटर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी उनके साथ गुफ्तगू कर रहे हैं। इस बीच यहां पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की एंट्री होती है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते हैं।

रेवंत रेड्डी ने भी की मुलाकात

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कुछ ऐसी बात होती है, जिससे वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवंत मान से हाथ ही मिला रहे थे, कि इसी दौरान वहां पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पहुंच जाते हैं। वह भी पीएम मोदी का अभिवादन करते हैं और हाथ मिलाकर गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं।

NITI Aayog Meeting: ‘विकास की रफ्तार बढ़ानी होगी…’, नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी; कांग्रेस ने कहा- ध्यान भटकाने की कोशिश

इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पहुंच जाते हैं और वहां पर पहले से ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहते हैं। पीएम मोदी एमके स्टालिन से काफी अच्छे से मुलाकात कर रहे हैं और वहां पर चंद्रबाबू नायडू भी खड़े हैं। इस दौरान चंद्रबाबू नायडू भी बातचीत करते हैं और हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके बाद वहीं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी पहुंच जाते हैं। वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के साथ खड़े हैं। इस दौरान पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू के हाथ में चाय का कप भी है।

ये नेता बैठक में नहीं हुए शामिल

बता दें कि नीति आयोग के बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। नीतीश कुमार दिल्ली में ही थे। हालांकि जेडीयू की ओर से ललन सिंह बैठक में शामिल हुए।