भोजपुरी फिल्मों के तीन सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन ने बुधवार (20 जुलाई, 2022) को प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान तीनों ही नेता काफी खुश नजर आए।
हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा सीट जीतकर सांसद बने निरहुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ये अद्भुत जगह बनाई है और उनका हमेशा ये निर्देश रहता है कि जब भी समय मिले तो खाली ना बैठें और यहां पर घूमें-फिरें, पढ़ें, समझें और जानकारी लें। आज थोड़ा समय मिला तो हमने दोनों भईया लोगों से निवेदन किया यहां चलने के लिए।
वहीं, मनोज तिवारी ने कहा, “निश्चित रूप से हम तीनों का बहुत ही अलग रिश्ता है। एक ही इंडस्ट्री से हैं, लेकिन तीनों के मन में राष्ट्र सबसे ऊपर है। हम तीनों ही भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते हुए आगे बढ़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में।”
इसे लेकर ट्विटर पर भी लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। धनंजय यादव नाम के एक यूजर ने हाल ही में ब्रैंडेड खाद्य पदार्थों पर लगाए गए टैक्स का जिक्र करते हुए तीनों नेताओं पर हमला किया है। उन्होंने कहा, “टैक्स पे टैक्स लगाये जा रहे हैं और वहां महोदय सब घूम रहे है क्या लोगों ने लोकसभा घूमने के लिये भेजा है। अब निरहुआ जीत गए हैं तो लगे हाथों अहिर रिजमेंट की भी बात कर लें मोदी साहब से लोकसभा मे ये मुद्दा ही उठा दे।”
वहीं, मनोज मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, “हे भोजपुरी समाज के त्रिदेव भोजपुरी भाषा को भी उसका उचित सम्मान मिले आपके के ही युग मे । ऐसी अपेक्षा है। भोजपुरी समाज को। जय भोजपुरी।”
गौरतलब है कि ब्रैंडेड आटे और दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों पर केंद्र सरकार ने जीएसटी लगा दी है। इसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहा है और एक बार फिर से महंगाई को लेकर बीजेपी को घेरने में लगा है।