पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के दायरे को विस्तार देते हुए एनआइए ने पाकिस्तान स्थित जैशे-मोहम्मद से जुड़े अन्य आतंकी मामलों की जांच करने का फैसला किया है ताकि संगठन के खिलाफ और सबूत एकत्र किए जा सकें। एनआइए सूत्रों ने बताया कि एजंसी की जांच एक विशिष्ट घटना से जुड़ी नहीं है और वह अन्य मामलों में भी आतंकवादी समूह की भूमिका की जांच करना चाहेगी।

जैश की ओर से उत्तरी कश्मीर के तंगधार, जम्मू क्षेत्र के सांबा, और पंजाब के दीना नगर में किए गए हमलों में खासी समानता रही है। सूत्रों ने बताया कि एनआइए टीमों को उन सभी स्थानों पर भेजा गया है ताकि स्थानीय पुलिस द्वारा एकत्र किए गए सबूत की जांच की जा सके। इसके साथ ही अदालत से मंजूरी के बाद उन लोगों से भी पूछताछ की जा सके जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि एजंसी उन आतंकवादियों के काम करने के तरीकों में समानता देख सकती है जिन्होंने कठुआ, सांबा में हमलों को अंजाम दिया और जो एक और दो जनवरी की दरमियानी रात पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर हमले में शामिल थे। उस हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों ने कहा कि सेना के सांबा कैंप को निशाना बनाने वाले समूह के पास भी खाने-पीने का पर्याप्त सामान था और सुरक्षा बलों के साथ लंबी लड़ाई के लिए आपूर्ति थी। उनके पास काफी हथियार और विस्फोटक भी थे। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सांबा में हमला 21 मार्च को हुआ था, जिसमें दो आतंकवादी शामिल थे। टीम ने कठुआ का भी दौरा किया जहां राजबाग पुलिस स्टेशन पर पिछले साल 20 मार्च को आतंकवादियों के एक समूह ने हमला किया था। सांबा हमले में दोनों आतंकवादी मारे गए थे जबकि कठुआ में भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और इसमें तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।

इस बीच एनआइए ने स्पष्ट किया कि समझौता ट्रेन विस्फोट मामले में उसने आरोप पत्र को अंतिम रूप दे दिया है और उसने 2007 में हुई इस घटना में पाकिस्तान स्थित लश्करे-तैयबा आतंकी समूह का कोई तार जुड़ा हुआ नहीं पाया है। इस घटना में भारतीय और पाकिस्तानी समेत 68 लोग मारे गए थे। जांच एजंसी ने कहा कि मीडिया में आ रही ये रपटें कि जांच एजंसी अमेरिकी एजंसियों की एक आकलन रिपोर्ट के साथ पंचकूला में विशेष अदालत से संपर्क करेगी, सही नहीं हैं। सूत्रों ने कहा, हमारे पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है और एनआइए का आरोप पत्र अंतिम रूप से तैयार है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।