NIA Raid Update: एनआईए टेरर फंडिंग के मामले में बड़े एक्शन की तैयारी कर रही है। एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात समेत सात राज्यों में 70 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग में शामिल गैंगस्टर पर की गई है। सूत्रों के मुताबिक एनआई की पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए थे। जांच में एनआईए को कुछ सबूत भी हाथ लगे थे। एनआईए ने जिन गैंगस्टर पर छापेमारी की है उनमें लॉरेंस बिश्नोई का साथी कुलविंदर और पीलीभीत में दिलभाग सिंह नाम के एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की गई है।

सुबह 5 बजे से जारी है छापेमारी

एनआईए की छापेमारी सुबह 5 बजे से जारी है। गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एनआईए की यह चौथी छापेमारी है। एनआई की इस छापेमारी में पंजाब में कनाडा में बैठकर आतंक फैला रहे लखबीर लंडा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि एनआई ने कुछ दिन पहले ही लखबीर लंडा को आतंकी घोषित किया है। इसके बाद से उसके करीबियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

कहां-कहां हुई छापेमारी

एनआईए ने पंजाब के तरनतारन और फिरोजपुर में कई जगहों पर छापेमारी की है। इसके अलावा यूपी में प्रतापगढ़ और पीलीभीत में छापेमारी की है। हरियाणा में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास और नारनौल के सेक्टर-1 में उसके एक रिश्तेदार के यहां छापेमारी की गई है। इसके अलावा गुजरात और राजस्थान में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है।