Gurugram Clubs Bombing Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हरियाणा के गुरुग्राम में दो क्लबों पर बम हमलों से संबंधित 2024 के मामले में नामित व्यक्तिगत आतंकवादी गोल्डी बराड़ सहित पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि जांच एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी है।

NIA ने कनाडा निवासी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार , सचिन तालियान, अंकित, भाविश और अमेरिका निवासी रणदीप सिंह उर्फ ​​रणदीप मलिक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए(पी) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। गोल्डी बराड़ और रणदीप मलिक को छोड़कर बाकी सभी को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

जांच एजेंसी ने आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब को बम से निशाना बनाने की साजिश में शामिल पाया था, जो कि बब्बर खालिस्तानी इंटरनेशनल (बीकेआई ) की बड़ी साजिश का हिस्सा था, ताकि हिंसा फैलाकर हरियाणा और पड़ोसी क्षेत्रों में सांप्रदायिक विद्वेष फैलाया जा सके और शांति भंग की जा सके।

दिव्यागों की मदद करने वालों को मिलेगा इतना पैसा, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ला रही ये अनूठी स्कीम

प्रतिबंधित बीकेआई आतंकी संगठन के सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम दिया गया यह हमला 10 दिसंबर, 2024 को हुआ था। बाद में एनआईए की जांच से पता चला कि गहरी आतंकी साजिश गोल्डी बराड़ और उसके साथियों ने रची थी।

एनआईए जांच के अनुसार , आतंकी सिंडिकेट धन उगाही, आतंकी फंड जुटाने, विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद खरीदने तथा देश की अखंडता, सुरक्षा (आर्थिक सुरक्षा सहित) और संप्रभुता को खतरे में डालने के लिए आम लोगों के बीच आतंक को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल है। वहीं, इस पूरे मामले की जांच आतंकवाद निरोधक जांच एजेंसी कर रही है। वहीं, दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। पढ़ें…पूरी खबर।