कर्नाटक के बेंगलुरू में हुई हिंसा को लेकर सरकार ने फैसला लिया है कि दोषियों से क्षति की लागत वसूल की जाएगी। इस फैसले को लेकर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और मुस्लिम पैनलिस्ट साजिद रशीदी के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान गौरव भाटिया उनपर भड़क गए तो रशीदी ने कहा कि दंगा इसी को कहते हैं और यही है आतंकवाद।

दरअसल एंकर ने सवाल पूछा इसपर गौरव भाटिया जवाब देने लगे और तेज आवाज में बोलने लगे। उनकी आवाज साफ नहीं आ रही थी। इस दौरान रशीदी ने कहा ये तो आपके चैनल पर बैठे हुए दंगा कर रहे हैं। इस पर एंकर गौरव भाटिया को रोकने लगे तो रशीदी ने कहा अरे भाई ये तो चैनल पर बैठे दंगा कर रहे हैं। रशीदी ने आगे कहा देखिए दंगा इसी चीज का नाम है। इसी को आतंकवाद कहते हैं कि सामने वाले को डराया जाए। सामने वाले को भयभीत किया जाए।

इस पर एंकर ने रशीदी से पूछा आप डरे हुए हैं? आप तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बोगस कह रहे हैं। इसीलिए आप पर एडवोकेट जिंदल ने अवमानना का केस दायर किया। इस पर रशीदी ने कहा पहले मेरा जवाब तो सुन लो मेरे भाई।आप अभी गौरव भाटिया को रोक रहे थे अब आप मुझे नहीं बोलने दे रहे हो। एंकर ने बीच में उन्हें रोकते हुए  कहा कि संविधान के तहत मुझे आपसे सवाल पूछने का हाक है। ये फ्रीडम ऑफ स्पीच है।