पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव में सभी पार्टियां पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को लुभाने के लिए ढेर सारे वादे कर रही है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पुराने वायदे को याद करते हुए ओपन डिबेट के दौरान एक युवक ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि ये दो करोड़ नौकरी देंगे और 15 लाख भी देंगे। साथ ही युवक ने यह भी कहा कि मोदी जी ने भारत वालों को सिर्फ बतोला दिया है।
कोलकाता में न्यूज 18 इंडिया द्वारा आयोजित प्रतीक त्रिवेदी के ओपन डिबेट शो में एक युवक ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी जी ने उनके परिवार को 500 रुपया दिया और गैस का सिलिंडर दिया। लेकिन भारत वालों के लिए मोदी जी ने क्या दिया, 100 रुपया लीटर वाला पेट्रोल दिया, 85 रुपया लीटर वाला डीजल दिया, 900 रुपया वाला गैस दिया है। साथ ही युवक ने कहा कि मोदी जी ने भारत वालों को सिर्फ बतोला दिया है कि 15 लाख रुपया देंगे और 2 करोड़ देंगे।
#देश_को_जवाब_दो
मोदीजी ने भारत वालों को सिर्फ़ ‘बतोला’ दिया है #BattleForBengal #WestBengalElections2021 #Kolkata @prateektv pic.twitter.com/72NcVHqcfP— News18 India (@News18India) March 20, 2021
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बिना नाम लिए हुए ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है, ताकि कारोबारियों, उद्यमियों को यहां-वहां भटकना ना पड़े। लेकिन पश्चिम बंगाल में अलग प्रकार का सिंगल विंडो सिस्टम है, देशवासियों को अभी इसके बारे में पता नहीं है। यह सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो।
साथ ही प्रधामंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि ममता दीदी बर्बरता का स्कूल चलाती हैं,जिसके पाठ्यक्रम में तोलाबाजी (उगाही), कट मनी, सिंडिकेट और अराजकता शामिल है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां तक तक कि तेंदू का पत्ता बेचने के लिए आदिवासियों को जंगलमहल में कट मनी देनी पड़ती है। इसके अलावा भाजपा को ममता बनर्जी द्वारा बाहरी बताने के दावे को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में भाजपा एकमात्र असली पार्टी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी और वह बंगाल के बेटे थे। बंगाल भाजपा के डीएनए में है।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 साल से सत्ता में है। इस बार भाजपा और अन्य विपक्षी दल उसे चुनौती दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सदस्यीय चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले आठ चरणों में होंगे, 29 अप्रैल को अंतिम मतदान होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी।

