दिल्ली में टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार से उनको उनका हक नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान और मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज चित्तौड़गढ़ में 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है…उद्योगों का विस्तार किया जा रहा है, इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।” इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।
अनुराग ठाकुर ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मनरेगा को यूपीए के शासनकाल में 14,985 करोड़ रुपये मिले, जबकि एनडीए की सरकार के दौरान 2021 में 54,150 करोड़ रुपये मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना को यूपीए के समय 4,466 करोड़ रुपये मिले और एनडीए के दौरान 30,000 करोड़ रुपये मिले। एनआरएलएम को यूपीए के समय 626 करोड़ रुपये मिले थे और आज 74,034 करोड़ रुपये मिले।"
टीएमसी के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "कोयला घोटाला, शारदा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, पीएम आवास घोटाला, रोज वैली घोटाला, गौ तस्करी घोटाला। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार के दौरान एक के बाद एक घोटाला सबके सामने आया। आज 2 अक्टूबर, 2023 को एक भ्रष्ट सांसद जो गंभीर आरोपों से घिरे हैं उनके नेतृत्व में हवाई जहाज से अपने कुछ नेताओं को उस भ्रष्टाचार के मामले को दबाने और एक अलग विषय बनाने के लिए दिल्ली भेजती हैं।"
पीएम मोदी ने कहा, "बीते वर्षों में हमारी सरकार मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से देश के शीर्ष 10 राज्यों में ले आई है। यहां से हमारा लक्ष्य, मध्य प्रदेश को शीर्ष 3 राज्यों में ले जाने का है। डबल इंजन को दिया आपका हर वोट मध्य प्रदेश को टॉप-3 में पहुंचाएगा।"
पीएम मोदी ने कहा, "2014 से पहले क्या किसी ने दिव्यांग शब्द सुना था? जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूछता है, मोदी पूजता है। नारी सशक्तिकरण भारत के लिए वोट बैंक का नहीं, बल्कि राष्ट्र कल्याण का, राष्ट्र निर्माण का एक समर्पित मिशन है।"
पीएम मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया, भारत का गौरवगान कर रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है। लेकिन जो लोग राजनीति में उलझे हुए हैं, जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नहीं दिखता है उन्हें दुनिया में भारत का डंका बजना अच्छा नहीं लगता।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास न तो नई सोच है और न ही विकास का रोड मैप है। इनका तो बस एक ही काम है। देश की प्रगति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं।"
बिहार के जातिगत जनगणना पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आज का दिन इतिहास में अमर रहेगा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को न्याय दिलाया है।'
पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में चुनावी रैली में कहा कि राजस्थान बड़े विश्वास और विश्वास के साथ कह रहा है - बीजेपी आएगी, गुंडागर्दी जाएगी, बीजेपी आएगी और दंगे रोकेगी, बीजेपी आएगी और पत्थरबाजी रोकेगी, बीजेपी आएगी और बेईमानी रोकेगी, बीजेपी आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी, भाजपा आएगी और रोजगार लाएगी, भाजपा आएगी और राजस्थान को समृद्ध बनाएगी। प्रदेश की जनता का संदेश कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंच गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1708743716763238449
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनआईए ने 60 से अधिक जगहों पर एकसाथ छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी Left Wing Extremism (LWE) मामले में की जा रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1708690872538443848
आज पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।