प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी कास्ट सेंसस की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि गरीब ही सबसे बड़ी जाति और सबसे बड़ी आबादी है। महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में कई घंटों में 36 घंटे में 31 की मौत राजनीतिक बवाल छिड़ गया है। इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
आज की बड़ी खबरों में फिलहाल वेब पोर्टल न्यूज़ क्लिक पर दिल्ली स्पेशल सेल की छापेमारी की चर्चा है। स्पेशल ने सेल ने न्यूज़ क्लिक से जुड़े 30 लोकेशन पर छापेमारी की है और कई पत्रकारों से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी UAPA के तहत दर्ज एक मामले को लेकर की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इन चुनावी राज्यों में पीएम मोदी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे, जिसमें बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।
दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले में अब तक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज़क्लिक के दफ्तर को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है। असल में फॉरेन फंडिंग को लेकर सुबह से ही छापेमारी की जा रही थी। पुलिस ने 30 पत्रकारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
अमेरिका ने ईरान को लेकर बड़ा दावा किया है। अमेरिका ने दावा किया है कि ईरान अगले दो हफ्तों में परमाणु हथियार बना सकता है। अमेरिका ने एक रिपोर्ट में बताया कि ईरान के पास दो हफ्ते के अंदर परमाणु हथियार विकसित करने के लिए पर्याप्त संसाधन है। अमेरिका के इस दावे से पूरी दुनिया हैरान रह गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना दौरे पर थे। पीएम मोदी ने दावा किया कि हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद के चंद्रशेखर राव (KCR) एनडीए में शामिल होना चाहते थे। पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने मुझसे उन्हें समर्थन देने के लिए भी कहा। मैंने उनसे कहा कि उनके कामों के कारण मोदी को उनके साथ नहीं जोड़ा जा सकता।”
दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी करने पर आप नेता संजय सिंह ने कहा,”यह पत्रकारों की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया पर कड़ा हमला है। पीएम मोदी चीन की घुसपैठ के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे लेकिन पत्रकारों पर कार्रवाई कर ड्रामा रच रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: On Delhi Police conducting raids at different premises linked to NewsClick, AAP leader Sanjay Singh says, "This is a strong attack on the freedom of the journalists and the fourth pillar of the Democracy which is media… PM Modi is not speaking anything against… pic.twitter.com/YA62AItKaq
— ANI (@ANI) October 3, 2023
बिहार जाति सर्वेक्षण पर सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के शामिल होने के सवाल पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बयान दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा,''अभी रिपोर्ट नहीं आई है. ये तो सिर्फ एक पेज की रिपोर्ट है, इस पर क्या टिप्पणी करें?”
#WATCH | On BJP participation in an all-party meeting on Bihar caste survey, Bihar BJP president Samrat Chaudhary says, "Report has not come yet. This is just a one-page report, what to comment on it?… Nitish Kumar's government needs to explain the mechanism of the report…… pic.twitter.com/XRJzKw8gnz
— ANI (@ANI) October 3, 2023
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 5 अक्टूबर को आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 का आयोजन कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
National Investigation Agency (NIA) is organising Anti-Terror Conference 2023 on October 5. Union Home Minister Amit Shah to be the Chief Guest of the event.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
(File photo) pic.twitter.com/KdskpLMWGu
डॉमिनिकन रिपब्लिक की उप राष्ट्रपति रकैल पेना रॉड्रिज ने राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
Vice President of the Dominican Republic Raquel Peña Rodríguez called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/5QgYfMZebG
— ANI (@ANI) October 3, 2023
न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर दिल्ली पुलिस की चल रही छापेमारी 17 अगस्त को यूएपीए और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है। यूएपीए, आईपीसी की धारा 153ए (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Delhi Police’s ongoing raids at different premises linked to NewsClick are based on a case registered on 17th August under UAPA and other sections of IPC. Case registered under sections of UAPA, 153A of IPC (promoting enmity between two groups), 120B of IPC (Criminal conspiracy):… pic.twitter.com/WpMGKrMHBr
— ANI (@ANI) October 3, 2023
न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश के वकील गौरव यादव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय पहुंचे हैं। मीडिया से बात करते हुए गौरव यादव ने कहा, “उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है।”
#WATCH | Advocate for NewsClick writer Urmilesh, Gaurav Yadav reaches Delhi Police Special Cell office.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
He says "Urmilesh's wife informed me that he has been arrested by Delhi Police. I have no other details as of now." pic.twitter.com/go3Kg0UblP
दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर छापेमारी कर कुछ दस्तावेज़ जमा किए हैं। कुछ पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप भी दिल्ली पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।
#WATCH | Documents brought to Delhi Police Special Cell office.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Delhi Police is conducting raids at different premises linked to NewsClick under UAPA and other sections. pic.twitter.com/iaB1dPQSaz
न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अपने साथ ले गई है।फिलहाल इसे लेकर बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।
#WATCH | NewsClick writer Urmilesh seen with the officials of Delhi Police Special Cell.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Delhi Police is conducting raids at different premises linked to NewsClick under UAPA and other sections. pic.twitter.com/lfmvq3F1FW