भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बरकरार है। चीनी सैनिकों की उकसाने वाली हरकतों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना  साध रहा है। टीवी चैनलों पर भी भारत और चीन के मुद्दे को लेकर बहस का दौर जारी है। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के बीच तीखी बहस हुई।

बहस के दौरान प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए काला अंग्रेज कह दिया जिसके बाद कांग्रेस  प्रवक्ता भड़क गई और उन्हें तमीज से बात करने की नसीहत देने लगी। दरअसल, बहस के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश का शत्रु चीन है कांग्रेस नहीं है। कांग्रेस को देश का शत्रु समझना बंद कीजिए।

इसपर एंकर ने प्रेम शुक्ला से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि मेरे समझ में यह नहीं आता कि सुप्रिया जी दूसरों के समय कहती है कि मेरे बीच में मत बोलिए और जब खुद की बारी आती हो तो बीच में बोलने लगती हैं। अभी ये ऐके वाजपेयी के बीच में बोल रही थीं। ये काले अंग्रेजों को क्या लगता है कि हम भारतीय कमतर हैं क्या?

इस पर सुप्रिया श्रीनेत भड़क उठीं। उन्होंने कहा तमीज से बात करिए काले अंग्रेज होगें आप और आपकी पार्टी। इस पर प्रेम शुक्ला ने कहा संयम रखिए। इसपर श्रीनेत ने कहा कि इनसे कहिए पहले माफी मांगे और चुप रहें। दोनों के बीच लगातार तू-तू मैं-मैं होती रही। इसके बाद एंकर ने बीच बचाव किया जिसके बाद दोनों चुप हुए और डिबेट का सिलसिला आगे बढ़ा।