मंगलवार को सपा राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम लिए बिना उनके बयान पर निशाना साधा। रवि किशन ने बॉलीवुड को गटर कहा था जिसके बाद जया बच्चन ने कहा कि इसी इंड्रस्टी से नाम कमाने वाले लोग अब इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हैं। जिस थाली में खाया उसी में छेद कर रहे हैं।
इसी मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी जहां सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और अभिनेत्री पायल रोहतगी के बीच तीखी बहस हुई। पायल रोहतगी ने जया बच्चन के बयान पर यहां तक कहा कि सुनने में आता है कि बच्चन परिवार का पैसा स्विस बैंक में जमा है तो क्या इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। बहस के दौरान पायल रोहतगी ने कहा कि जया बच्चन को रवि किशन के बयान का समर्थन करना चाहिए था। वह एक अच्छी भारतीय नागरिक हैं और एक अच्छी अभिनेत्री हैं लेकिन श्वेता बच्चन रिया चक्रवर्ती का समर्थन करती हैं यह कहां कि अच्छाई हैं। रिया चक्रवर्ती ड्रग्स सप्लायर है।
#भैयाजी_कहिन
देखें अभिनेत्री पायल रोहतगी ने क्यों नाम लिया “बच्चन परिवार’ का -सिनेमा में ड्रग्स बा, फिर भी घमंड बा ?@prateektv pic.twitter.com/7OvinTJkZz— News18 India (@News18India) September 15, 2020
इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि आपने उनके वक्तव्य को अच्छे से नहीं सुना। उन्होंने कहा कि इसी फिल्म इंड्रस्टी में अच्छे लोग भी हैं जब देश मुसीबत में होता है तो वे लोग मदद के लिए आगे आते हैं। पीएम केयर फंड में पैसे दान करते हैं। अच्छे लोग हर जगह हैं। इस पर पायल रोहतगी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि, आम जनता के पैसे से स्टार बनते हैं और उन्हीं पैसों को वो अगर दान करते हैं तो कोई बड़ा काम नहीं करते हैं।
पायल रोहतगी ने कहा कि क्या जया बच्चन जी इस बात पर चर्चा करेंगी कि सुनने में आया है कि बच्चन परिवार का पैसा स्विस बैंक में जमा है। क्योंकि ये जो स्विस अकाउंट में पैसे हैं, इन पैसों पर टैक्स नहीं लगता है। बिना टैक्स के वहां पैसे रखे जाते हैं तो क्या संसद में इस बात पर चर्चा होगी? क्योंकि हम यहां इंसानियत की बात कर रहे हैं भारत की बात कर रहे हैं। ये बात झूठ भी हो सकती है लेकिन क्या इस पर भी चर्चा होगी।