महाराष्ट्र में मंदिर कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बंद रखे गए मंदिर को बीजेपी खोलने की मांग कर रही है। इस मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में सिद्धिविनायक मंदिर समेत अन्य मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार  को प्रदर्शन भी किया।

इस मसले पर टीवी चैनलों पर डिबेट भी हो रही है। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैनलिस्ट अतीक उर्र रहमान ने निदा फाजली की लाइन पढ़ी तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया कि कल से नमाज मत पढ़ना। दरअसल, संबित पात्रा ने मंदिर खोलने की मांग को लेकर कहा कि समाज बड़ा है या रेवेन्यू बड़ा है?  नमाज पढ़ना ज्यादा महत्वपूर्ण है या दुकान चलाना ज्यादा महत्वपूर्ण है या दोनों बराबर महत्वपूर्ण है इसका जवाब दीजिए।

(21वें मिनट से)

इस पर अतीक उर्र रहमान ने कहा, संबित जी निदा फाजली का एक शेर है, घर से मस्जिद है बहुत दूर, चलो ये तय कर लें कि किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए। इसके बाद रहमान ने कहा जवाब मिल गया आपको? इस पर संबित पात्रा ने कहा बिल्कुल जवाब मिल गया भईया, तो कल से नमाज मत पढ़ना सबको हंसाना। इसके बाद पात्रा ने कहा कि देखिए मैं बताता हूं आपने बात अच्छी कही है। संबित की इस प्रतिक्रिया पर रहमान ने जोर से उन्हें धन्यवाद कहा तो संबित पात्रा ने कहा धीरे से कहो भाई तुम्हारे धन्यवाद के चक्कर में मेरे कान के पर्दे खराब हो जाएंगे।

गौरतलब है कि भाजपा की ठाणे इकाई ने कोरोना वायरस का संक्रमण प्रसार रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों में ढील दिए जाने के बावजूद पूजा स्थलों को खोलने के प्रति महाराष्ट्र सरकार की ‘‘अनिच्छा’’ पर विरोध जताते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घंटाली मंदिर के सामने प्रदर्शन किया। उनके हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था कि महाराष्ट्र सरकार पूजा स्थलों को बंद रखे हुए है जबकि बार तथा अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को काम शुरु करने की अनुमति दी जा चुकी है।