केंद्रीय सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसे लेकर कई टीवी चैनलों में डिबेट देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक डिबेट ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ में हो रही थी। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी की। जिससे कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी नाराज़ हो गए और ज़ोर -ज़ोर से चिल्लाने लगे।
बहस के दौरान जीतू पटवारी ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर सरकार से सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने न्यूज़ एंकर अमीश देवगन से कहा कि इसके हिसाब से सब बिका हुआ है। न्यूज़ चैनल बिके हैं, सुप्रीम कोर्ट बिका है, चुनाव आयोग बिका है। सारे मंत्री बिके है। इनके भी लोग बिके हुए हैं आप भी बिके हुए है। मैं बताता हूं राहुल गांधी अठन्नी के भी नहीं है।
संबित पात्रा ने कहा ” राहुल गाँधी अठन्नी के भी नहीं, काँग्रेस वाले भी उन्हें खरीदने को तैयार नहीं, काँग्रेस का समय समाप्त, राहुल गाँधी से कुछ ना हो पायेगा इसलिए सबको बता रहे हैं बिका हुआ।” यह सुनते ही जीतू पटवारी नाराज़ हो गए और डिबेट छोड़ने की बात कही। जीतू ने कहा “उनके लिए अच्छे शब्दों का उपयोग करो, यहां आपके संसकार दिखते हैं। ऐसे शख्स के साथ मैं डिबेट में नहीं बैठूँगा। देश के प्रधान मंत्री मेरी विपक्ष पार्टी के ज़रूर हैं लेकिन मैं ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करता।
गुरुवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि ‘भारत में अब लोकतंत्र नहीं रह गया है, अगर आपको लगता है कि यह है, तो यह अब बस आपकी कल्पनाओं में रह गया है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी बस क्रोनी पूंजीपतियों के लिए पैसे बना रहे हैं। जो भी उनके खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा, उसे आंतकी बोल दिया जाएगा- चाहे वो किसान हों, मजदूर हों या फिर मोहन भागवत ही क्यों न हों।’
