उत्तर प्रदेश में इन दिनों अवैध धर्म परिवर्तन का मुद्दा गरमाया हुए है। इसको लेकर ज़्यादातर न्यूज़ चैनलों में डिबेट देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक चर्चा ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के शो ‘आर-पार’ में हो रही थी। इस दौरान एंकर अमीश देवगन ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के नेता असीम वकार पर मुद्दे से भागने का आरोप लगाया।
चर्चा के दौरान असीम वकार ने कहा “मुझे आप कुछ बोलने ही नहीं दे रहे। आप पता नहीं मुझसे क्यों नाराज़ हैं।” इसपर एंकर ने कहा “मैं अपसे नाराज़ क्यों होंगा, आप इतने प्यार से बात कर रहे हैं। लेकिन आप आज मुद्दे से भाग रहे हैं। आप धर्मांतरण पर बात कीजिये। आप धर्मांतरण पर बात नहीं करना चाहते। क्या धर्मांतरण का एजेंडा चलना सही है?”
इसपर असीम वकार ने कहा “100 करोड़ लोग देख रहे हैं। 7 साल में अगर अपने 7 डिबेट मेहंगाई या पेट्रोल पर, डीजल पर, गैस पर, कड़वा तेल पर 240 का बिक रहा है। इसपर अगर सिर्फ 7 डिबेट की हो तो आप बता दो मैं अपने सामने मांफ़ी मांग लूँगा।”
बता दें उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए कानून को बने 7 महीने हो चुके हैं। कानून बनने के 7 महीने बाद भी अब तक उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के 50 मामले आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले मेरठ जोन में दर्ज हुए हैं।
इस लिहाज से हर महीने प्रदेश भर में 7 शिकायतें धर्मांतरण की मिल रही हैं। बीते सप्ताह यूपी एटीएस के द्वारा मूक बधिर बच्चों और महिलाओं का धर्मांतरण कराने वालों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में गैर-कानूनी ढंग से धर्मांतरण को रोकने के लिए बनाए गए कानून की चर्चा शुरू हो गई है।
