कोविड-19 महामारी के दौरान सेंट्रल विस्टा परियोजना पर सभी निर्माण गतिविधियों को रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 31 मई के आदेश को चुनौती देते हुए बुधवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी। इसको लेकर ‘न्यूज़ 18 इंडियन’ के शो ‘आर-पार’ में डिबेट हो रही थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता नूपुर शर्मा और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बीच बहस देखने को मिली।
डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने कहा “1300 करोड़ का जो आवंटन हुआ है। वह स्वास्थ्य बजट से लिया है या वैक्सीनेशन के बजट से लिया है। या किसी और अलॉट्मेंट से खीच कर संसद की बिल्डिंग बनाई जा रही है। इनका दर्द समझिए अमीश जी, दर्द ये है कि नई पार्लियामेंट्री बिल्डिंग बन जाएगी तो उसका फीता काटने के लिए कोई गाँधी परिवार से नहीं होगा। और दूसरा दर्द जी मुझे नज़र आ रहा है वो ये है कि इतना बड़ा प्रोजेक्ट निकाल दिया। 5 साल में समाप्त हो जाएगा। अब चोरी कैसे होगी।”
भाजपा नेता ने कहा “किसी भी प्रोजेक्ट में हाथ गरम करना कांग्रेस के नेताओं की आदत है। चाहे वह 2जी, 3जी, सीडबल्यूजी या फिर जीजा जी हो। लंबी लिस्ट है, रात निकल जाएगी। ये बोलती हैं 5000 करोड़ कर्च किए टीके पर, 23 करोड़ टीके भी तो लगे।”
इसपर कांग्रेस नेता ने कहा “हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या। हमारा डेटा बताता है कि आज 4 करोड़ 51 लाख लोगों को दो डोज़ लगी है। मतलब भारत की जनसंख्या की 3.2%, यूरोप, यूएस, ब्रिटेन ने अभी आधी पॉप्युलेशन को वैक्सीन लगा दिया। अब ये कहेंगे हमारी बड़ी पॉप्युलेशन है। तो उतना बड़ा इंतजाम भी होना चाहिए थे। पहले डोज़ जनवरी 2021 में ऑर्डर किया। अप्रैल में जाकर स्पूतनिक अनुमति दी। आंकड़ों को तोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि आँकड़ें ही सच बताते हैं।”
बता दें भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आने से महामारी के कुल मामले 2,84,41,986 पर पहुंच गए जबकि संक्रमण दर गिरकर 6.21 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से 2,887 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंच गई जबकि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन 20 लाख से नीचे है।
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के लिए 21,59,873 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक देश में 35,37,82,648 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 10वें दिन 10 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 7.66 प्रतिशत रह गई है।
