न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि आप सवाल पूछने लायक नहीं है। जमानत जब्त हो जाती है। ज्ञान बांटने यहां आती हैं। राहुल गांधी कह रहे हैं कि देश में आग लगाएंगे। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसान दिल्ली की सीमा पर इसलिए बैठा हुआ है क्यों कि सरकार ने उसको रामलीला मैदान में प्रदर्शन नहीं करने दिया। गौरव भाटिया जिस दिन नगर निगम का चुनाव लड़ लेंगे उस दिन बात करना। जब एक कॉरपोरेटर का चुनाव लड़ने की औकात हो तब बात करना। इस पर बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा कि जिस दिन चुनाव लड़ा उस दिन आपकी जमानत जब्त करा दूंगा। इस पर एंकर ने कहा कि डिबेट का स्तर बनाए रखिए।

डिबेट में एंकर ने कहा कि मैंने तो कहा ही था कि 26 जनवरी को होने वाली परेड अनियंत्रित हो सकती है। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अच्छी बात है कि आपको पूर्वाभास था। मामले में दिल्ली पुलिस ने कैसे इजाजत दे दी। अगर पाकिस्तानी ट्विटर पर सक्रिय थे तो क्यों नहीं कार्रवाई की गई पहले। क्यों नहीं ऐसे तत्वों को निकाला गया। क्यों नहीं पुख्ता इंतजाम किए गए। आप ये सोचिए कि आप लाल किले अंदर पैर नहीं रख सकते हैं। लोग यूं ही कैसे पहुंच गए। मिट्टी का तेल औैर दियासलाई लेकर तो बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर चलते थे। याद है उनकी नारेबाजी। क्या कहते थे देश के गद्दारों को गोली मारो…. को।

बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को ये तीन कानून समझ में आ जाएं तो देश जल जाएगा। यूथ कांग्रेस ने कहा कि लाल किला फतह कर लिया गया है। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने झूठी तस्वीर ट्वीट की। दीप सिद्धू की तस्वीर साथ होने का वही मतलब है जो यासीन मलिक और मनमोहन सिंह की तस्वीर साथ होने का मतलब है।

गौरव भाटिया ने कहा कि दीप सिद्धू ने कह दिया है कि उसका बीजेपी से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस तो दीप सिद्धू को किसान नेता बता रहे थे। कांग्रेस प्रवक्ता की जमानत जब्त हो गई थी और कह रही हैं कि देश कैसे चलेगा। अपने गिरेबान में देखने का काम नहीं करते हैं।