पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को हल्दिया की नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। ममता ने नामांकन दाखिल करने से पहले 400 साल पुराने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसको लेकर न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के शो आर-पार में एक डिबेट हो रही थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा एक पैनलिस्ट को चाइना-चाइन कह कर बुलाने लगे।
शो के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता साइना जावेद से कहा “दिखिए आज तो बेचारे चाको जी भी चले गए। मुझे लगता है पांचों राज्यों में चुनाव खत्म होते-होते रिहाना जी की पार्टी से सारे लोग चले जाएंगे। कोई नहीं रहेगा। क्यों हम बेकार की डिबेट इनके साथ करें। मैं रिहाना बहन से यह पूछना चाहता हूं कि आप बीच बीच में क्यों बोलती हैं।” इसपर एंकर अमीश देवगन ने कहा “साइना-साइना उनका नाम साइना है। आप नाम गलत ले रहे हैं।”
इसपर संबित पात्रा ने कहा “चाइना-चाइना ठीक है, चाइना मैडम ऐसा है।: इसपर एंकर ने फिर उन्हें टोका और कहा “संबित चाइना नहीं साइना।” कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आप सही से सुनिए मेरा नाम साहिना जावेद है।” इसपर पात्रा ने कहा “ओह मुझे अब समझ में आ गया, मैंने चाइना सोच लिया था।”
बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला हुआ था। जिसके बाद वे घायल हो गईं हैं और अस्पताल में हैं। ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया। दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई।
तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी ने हमले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। वहीं निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ममता पर हमले की रिपोर्ट तलब की है। सीईओ ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से फौरन मामले की तहकीकात कर रिपोर्ट देने को कहा है।