नए साल के जश्न को लेकर पूरा देश तैयार है, हर तरफ उत्सव का माहौल है, हर कोई पार्टी कर रहा है और नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। राजधानी दिल्ली में भी जश्न का अलग ही स्तर देखने को मिल रहा है। रेस्टरां से लेकर पब तक भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शराब का सेवन भी अचानक से काफी बढ़ चुका है। अब सरकार फिर प्रशासन की तरफ से जश्न मनाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। लेकिन अगर कानून हाथ में लिया गया, अगर जश्न के बाद हंगामा किया गया तो उस स्थिति में भारी जुर्माना भरने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

शराब पीकर चलाना पड़ जाएगा भारी

असल में 31 दिसंबर यानी कि आज रविवार के दिन दिल्ली पुलिस ने हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयारी कर रखी है। पिछले सालों के अनुभवों से सीखते हुए इस बार संख्या बल भी बढ़ा दिया गया है और जुर्माने की रकम भी इतनी रखी गई है कि किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन करने से पहले आदमी हजार बार सोचेगा। अगर शराब पीकर किसी को भी गाड़ी चलाते हुए पुलिस ने पकड़ लिया तो इस बार सीधे 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया जाएगा। इसके साथ-साथ तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को भी निलंबित करने की बात हुई है।

बड़ी बात ये है कि शराब पीने के बाद कई युवक सड़कों पर ही स्टंटबाजी करते दिख जाते हैं। इस वजह से हर साल कई एक्सीडेंट होते हैं, लोगों की जान भी चली जाती है। लेकिन इस बार ऐसी स्थिति से बचने के लिए ऐसे ही लोगों पर खास नजर रखी जाएगी। ऊपर से आदेश दिया गया है कि हर पुलिस स्टेशन से अतिरिक्त बल इस बार सड़कों पर ही तैनात रहेगा। किसी भी कीमत पर शराब पीकर हंगामा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

समय कोई भी, पुलिस सड़क पर रहेगी मुस्तैद

यहां ये समझना भी जरूरी है कि दिल्ली हरियाणा से लेकर यूपी बॉर्डर से लगा हुआ है। वहां से कई लोग राजधानी में ही पार्टी के लिए आते हैं। उस वजह से ट्रैफिक जाम तो लगता ही है, स्थिति को नियंत्रण में करना भी चुनौती रहता है। ऐसे में अब इन सभी वाहनों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहने वाली है। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मॉल से लेकर पब्स तक को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। पुलिस की तरफ से ये जानकारी भी सामने आई है कि इस बार पुलिस दो शिफ्टों में काम करने वाली है।

पहली शिफ्ट शाम पांच बजे से आधी रात तक चलने वाली है, वहीं दूसरी शिफ्ट आधी रात से सुबह 6 बजे तक रहने वाली है। यानी की जश्न का जो पीक समय रहेगा, तब पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ सड़क पर खड़ी मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से निकास बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने ऐसे इलाकों में अतरिक्त जवान लगाए हैं जहां काफी भीड़ होने की संभावना है।

पुलिस की तैनाती सबसे ज्यादा कहां?

वहीं तैनाती कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत कुंज मॉल, ईडीएम मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास जैसे स्थानों पर होगी। यानी कि अगर जश्न का प्लान है तो कायदे में रहकर ही वो बनाना पड़ेगा, नियम अगर टूटे तो कड़ी सजा के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा।