New Year Celebration Fatwa: साल 2024 खत्म हो रहा है और पूरी दुनिया बाहें फैलाकर 2025 का जश्न के साथ स्वागत करने की तैयारी कर रही है। किसी ने पार्टी का प्लान बनाया, तो कोई इस दिन लॉन्ग ड्राइव पर जाने वाला है, तो कोई अपनी फैमिली के साथ नए साल को स्वागत करने को बेताब है। इन सबके बीच एक मौलाना ने नए साल के जश्न को लेकर फतवा जारी किया है और इसे पूरी तरह से गलत बताते हुए मुस्लिम लड़के-लड़कियों से इससे दूर रहने को कहा है।

दरअसल, ये फतवा बरेली से आया है। इस फतवे में नए साल की शुभकामनाएं और सेलिब्रेशन को लेकर कहा गया कि यह पूरी तरह से गलत है। इस फतवे में नए साल के जश्न मनाने को नाजायज करार दिया गया है और नव वर्ष की बधाइयां देना भी इस्लामिक मान्यताओं के खिलाफ बताया है।

आज की बड़ी खबरें

बरेली के मौलाना ने जारी किया फतवा

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक,उत्तर प्रदेश के बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी द्वारा यह फतवा जारी किया गया है। मौलाना का कहना है कि चश्मे दरफ़्ता बरेली ने नए साल के जश्न को लेकर एक फ़तवा जारी किया है। इस फ़तवे में नए साल का जश्न मनाने वाले युवक-युवतियों को हिदायत दी गई है कि नए साल का जश्न मनाना कोई गर्व की बात नहीं है और न ही इस जश्न को मनाया जाना चाहिए।

नए मुस्लिम लड़के-लड़कियों को दी गई सख्त हिदायत

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि नए साल की बधाई भी दी जानी चाहिए, क्योंकि नए साल से ईसाई नववर्ष यानी अंग्रेज़ी वर्ष की शुरुआत होती है। मुसलमानों के लिए किसी भी तरह के गैर-धार्मिक रीति-रिवाज़ों को मनाना सख्त मना है। नए लड़के-लड़कियों को नए साल का जश्न न मनाने की हिदायत दी गई है। मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाने से बचना चाहिए।

संभल में पुलिस चौकी बनने को लेकर क्या बोले ओवैसी?

इस्लाम रोकता है इस तरह के प्रोग्राम

इस फतवे में कहा गया है कि नया साल जनवरी से शुरू होता है जो अंग्रेज यानी ईसाईयों का नया साल है. ईसाईयों का मजहबी, धार्मिक प्रोग्राम है कि वो हर साल के पहले दिन ज़श्न मनाते हैं. इसमें अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन करते हैं, ये ईसाईयों का खालीस “मजहबी शिआर”(मजहबी प्रोग्राम) है, इसलिए मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाना जायज नहीं है। इस्लाम इस तरह के प्रोग्राम को सख्ती के साथ रोकता है।

मौलाना रिजवी ने यह भी कहा है कि मुस्लिमों को शरीयत के खिलाफ कोई भी काम नहीं करना चाहिए। उत्तर प्रदेश से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।