Parliament Special Session 2023: पुरानी संसद में कार्यवाही का आज आखिरी दिन था। आजादी और संविधान को अपनाने की गवाह इस इमारत को विदाई देने पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबके साथ फोटो खिंचाई। इसके बाद तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद का सेंट्रल हॉल हमें भावुक भी करता है और कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। यहीं 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। बाद में संविधान ने भी यहीं आकार लिया। PM ने कहा कि आज हम यहां से विदाई लेकर संसद के नए भवन में बैठने वाले हैं और ये बहुत शुभ है कि गणेश चतुर्थी के दिन वहां बैठ रहे हैं। आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर, नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने पुराने संसद भवन को संविधान सदन के नाम से बुलाने का प्रस्ताव रखा। दरअसल, केंद्र सरकार ने नए भवन में काम शुरू करने के लिए संसद का विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया, जिसका उद्घाटन 28 मई 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। कल, सभी सांसद आखिरी बार पुराने भवन में मिले और अपनी यादें साझा कीं। नए भवन में संसद का विशेष सत्र गणेश चतुर्थी के साथ पड़ रहा है, जिसे नई शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है। साथ ही मोदी सरकार ने आज से नए भवन में संसद की कार्यवाही के लिए 19 सितंबर का दिन चुना। नए संसद भवन में आज राज्यसभा और लोकसभा की बैठक होगी।
महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है। विधेयक में 33 फीसदी कोटा के भीतर एससी, एसटी और एंग्लो-इंडियन के लिए उप-आरक्षण का भी प्रस्ताव है. विधेयक में प्रस्तावित है कि प्रत्येक आम चुनाव के बाद आरक्षित सीटों को रोटेट किया जाना चाहिए।
विशेष सत्र के बीच सोमवार को मोदी कैबिनेट से महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द इसे लोकसभा में पेश कर सकती है। यह पहला मौका नहीं है, जब महिला आरक्षण बिल सदन के पटल पर आएगा।
1996 से 27 साल में कई बार यह अहम मुद्दा संसद में उठ चुका है, लेकिन दोनों सदनों में पास नहीं हो सका. 2010 में तो हंगामे के बीच राज्यसभा में पास भी हो गया था, लेकिन लोकसभा से पारित नहीं हो सका था।
Parliament Special Session LIVE: सेंट्रल हॉल कार्यक्रम के लिए संसद भवन में तैयारी चल रही है
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस देखने को मिली। खड़गे ने कहा कि राज्यों को जीएसटी का पैसा समय पर नहीं मिलता है। इस पर वित्त मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं लेकिन यह व्यापक बयान देना कि सभी पार्टियां ऐसी महिलाओं को चुनती हैं जो प्रभावी नहीं हैं, बिल्कुल अस्वीकार्य है।
#WATCH | On Mallikarjun Kharge's statement, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "We respect the leader of the opposition but to make a sweeping statement that all parties choose women who are not effective is absolutely unacceptable. We all have been empowered by our… pic.twitter.com/AFFibLyovo
— ANI (@ANI) September 19, 2023
लोकसभा की कार्यवाही 20 सितंबर तक के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/TBLvdA0qxn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
यह बिल महिला सशक्तिकरण के संबंध में है। इसके माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 239AA में संशोधन करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित की जाएंगी। अनुच्छेद 330A लोक सभा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण है: केंद्रीय… pic.twitter.com/6mtQZvmimU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश हो गया है। कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या बढ़कर 181 हो जाएगी।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पेश कर दिया है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का महिला आरक्षण बिल पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि बसपा महिला आरक्षण बिल के साथ है लेकिन SC, ST/OBC कोटा सुनिश्चित होना चाहिए। आबादी के हिसाब से 50 प्रतिशत आरक्षण रहे तो अच्छा है। पहले SC, ST और अभी ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उम्मीद है इस बार ये बिल पास होगा। मैं केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे महिला आरक्षण बिल का समर्थन करतीं हूं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को अधिकार और शक्ति देने के लिए भगवान ने मुझे चुना है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं को ताकत मिलेगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Today when we are entering the new Parliament building, when the 'grih pravesh' of Parliamentary democracy is taking place, the witness to the first rays of Independence and that which will inspire generations to come – the holy Sengol… pic.twitter.com/nmOP8guz1C
— ANI (@ANI) September 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से अपने पहले संबोधन में कहा कि विज्ञान जगत में चंद्रयान-3 की गगनचुंबी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। उन्होंने कहा कि भारत के नेतृत्व में जी-20 का गरिमामय आयोजन, भारत के लिए यह गर्व का क्षण है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अतीत की कड़वाहट भूल आगे बढ़ें, मेरी तरफ से सबको 'मिच्छामी दुक्कड़म'। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारा व्यवहार तय करेगा कि हम कहां बैठेंगे।
#WATCH | In the Lok Sabha of the new Parliament building, Prime Minister Narendra Modi says, "Samvatsari is also celebrated today, this is a wonderful tradition. Today is the day when we say 'micchami dukkadam', this gives us the chance to apologise to someone we have hurt… pic.twitter.com/ssbHT1Hdzf
— ANI (@ANI) September 19, 2023
नई संसद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान सभा के सभी सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी सांसदों के साथ नए संसद भवन जा रहे हैं। पीएम मोदी से पीछे सभी दलों के सांसद चल रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi, Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Ministers Piyush Goyal, Nitin Gadkari and other parliamentarians move out of the old Parliament building and proceed to the… pic.twitter.com/2DQ0RZqTvu
— ANI (@ANI) September 19, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम यहां से विदाई लेकर नए संसद भवन में जा रहे हैं। ये शुभ है कि गणेश चतुर्थी के दिन बैठ रहे हैं। उप राष्ट्रपति जी और लोकसभा अध्यक्ष जी आपने एक प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी गरिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए, इसे पुरानी संसद कहकर न छोड़ दें। इसे संविधान सदन के रूप में जाना जाए, ताकि ये हमारी जीवन प्रेरणा बनी रहे। इसलिए भावी पीढ़ी को ये तोहफा देने का मौका भी हमें नहीं जाने देना चाहिए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमृतकाल के 25 सालों में भारत को अब बड़े कैनवास पर काम करना ही होगा। अब हमारे लिए छोटी छोटी चीजों में उलझने का वक्त चला गया है। आज दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करने लग गई है। पीएम मोदी ने कहा कि समय की मांग है कि हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना हम सबका दायित्व है, इसमें दल आड़े नहीं आने चाहिए। जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट के रूप में हमें दुनिया में मैन्युफैक्चर सेक्टर के रूप में जाना होगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के मामले में भारत पांचवे स्थान पर हैं और जल्द ही यह टॉप 3 में शामिल होने वाला है। भारत ने हर सेक्टर में काफी तरक्की की है। आज का भारत नई ऊर्जा से भरा हुआ है।गुलामी की जंजीरों ने युवाओं की एसपीरेशन को दबोचकर रखा हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि आज मिलकर हम जहां पहुंचे हैं, वहां हम रूकना नहीं चाहते हैं। हम नए लक्ष्य को गढ़ना चाहते हैं। हम जो भी रिफॉर्म करें, उसके मूल में इंडियन एसपीरेशन सबसे प्राथमिकता में होना चाहिए। भारत नई चेतना के साथ जाग गया है। 75 साल का हमारे पास अनुभव है, उससे हमने सीखा। हमारे पास एक बहुत बड़ी विरासत है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संसद का यह भवन काफी भावनाओं से भरा हुआ है। ये हमें भावुक भी करता है और आगे बढ़ान के लिए प्रेरित भी करता है। इसी सदन ने तीन तलाक को लेकर कानून बनाया। हमारा सौभाग्य है कि इसी सदन में अनुच्छेद 370 से मुक्ति पाने का आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर शांति और विकास के रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है। लाल किले से मैंने कहा था कि यही समय है, सही समय है।
पीएम मोदी ने पुरानी संसद में अपने आखिरी संबोधन की शुरुआत गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं के साथ की। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में हम नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। ये भवन और उसमें भी यह सेट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। उन्होंने कहा कि आजादी के पूर्व ये खंड एक प्रकार से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। बाद में यहां संविधान सभा की बैठक शुरू हुई। उसमें गहन चर्चा करके हमारे संविधान ने यहीं पर आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। यह सेंट्रल हॉल उस प्रकिया का भी साक्षी है।हमारे राष्ट्रगान और तिरंगे को भी यहीं अपनाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस संसद ने कई बदलाव देखे हैं।
#WATCH | Special Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "Today, we are going to have the beginning of a new future in the new Parliament building. Today, we are going to the new building with the determination to fulfil the resolve of a developed India." pic.twitter.com/FNuI8c4lzz
— ANI (@ANI) September 19, 2023
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए, बिना किसी मलाल के और बिना कोई शब्द बोले, मुझे कहना होगा कि मैं इस मंच पर खड़ा होकर गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जिसने ऐतिहासिक कारवां देखा है। भारत दुनिया की सबसे ऊंची अर्थव्यवस्था होने के बावजूद, हमारी प्रति व्यक्ति जीडीपी विकसित देशों की तुलना में बहुत पीछे है। इस आर्थिक विकास चुनौती से निपटने के लिए विकास समर्थक सरकारी नीतियों, कम मुद्रास्फीति का मार्गदर्शन, ब्याज दरों को कम करने, बेरोजगारी को कम करने, एक कुशल कार्यबल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
#WATCH | Special Session of Parliament: Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says "…High unemployment rates pose a significant hurdle to leveraging this demographic advantage…It is essential to enable India's youthful population to contribute substantially… pic.twitter.com/eaFzZseQ91
— ANI (@ANI) September 19, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी। हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है। उन्होंने कहा कि मैं नए भवन से संसद के दोनों सदनों के कामकाज को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं, जो नए और उभरते भारत का प्रतीक है, जो एक विकसित राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "Today onwards, our two Houses of the Parliament shall have sittings in the new Parliament building. We all know that this Central Hall has witnessed the transfer of power from Britain to Bharat… pic.twitter.com/KuUP4ozAxU
— ANI (@ANI) September 19, 2023
महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में आज ही पेश किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला आरक्षण बिल आज लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे। विधेयक को सदन में पारित कराने के लिए 20 सितंबर को चर्चा होगी। 21 सितंबर को यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
Women's Reservation Bill will be introduced in the Lok Sabha today, by Law Minister Arjun Ram Meghwal. Discussion for passing of the Bill in the House will be taken up tomorrow, 20th September. The Bill will be taken up in Rajya Sabha on 21st September: Sources
— ANI (@ANI) September 19, 2023
महिला आरक्षण बिल पर टीएमसी का भी बयान सामने आया है। टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि यह चुनाव की मजबूरी है, और कुछ नहीं। चुनाव आ रहे हैं, उन्होंने (केंद्र सरकार) पिछले 9.5 साल में कुछ नहीं किया। क्या वे महिला आरक्षण बिल लाएंगे। हम इसका समर्थन करेंगे, देर आये दुरुस्त आये।
#WATCH | Delhi: On the Women's Reservation Bill, TMC MP Dola Sen says, "It is a compulsion of the election, nothing else. Elections are approaching, they have done nothing in the last 9.5 years…If they will bring the Women's Reservation Bill, we will support it…Better late… pic.twitter.com/D5CI2psUgg
— ANI (@ANI) September 19, 2023
संसद भवन में सभी सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अहीन बेहोश हो गए। हालांकि बाद में उनकी स्थिति सामान्य हो गई और वह फोटो सेशन में शामिल हुए।
#WATCH | BJP MP Narhari Amin fainted during the group photo session of Parliamentarians. He has now recovered and is a part of the photo session. pic.twitter.com/goeqh9JxGN
— ANI (@ANI) September 19, 2023
#WATCH दिल्ली: पुराने संसद भवन में संसद सदस्य आज के संसद सत्र से पहले एक संयुक्त फोटो के लिए एकत्र हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
सदन की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में होगी। pic.twitter.com/251BNkQJNC
#WATCH कैबिनेट बैठक में कोई ब्रीफिंग नहीं हुई…महिला आरक्षण बिल को लेकर अगर सरकार की नीयत साफ है तो हम इसमें और स्पष्टता चाहते हैं। लालू यादव के समय से हमारी पार्टी का मानना है कि अगर आपका विचार प्रतिनिधित्व बढ़ाने का है तो यह तब तक संभव नहीं है जब तक आप एससी, एसटी और ओबीसी की… pic.twitter.com/O7s1CMC7Tj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेशचतुर्थी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/bQaCcSg0iI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
#WATCH दिल्ली: आज सेंट्रल हॉल कार्यक्रम के लिए संसद भवन में तैयारियां चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
'भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प' के लिए एक समारोह आज सुबह 11 बजे यहां राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। pic.twitter.com/hi4hecPAcj
संसद का विशेष सत्र | संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में दिखे। pic.twitter.com/OVlONqtm6S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/NdauvvQD1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
#WATCH जब मैंने शपथ ली था तब मैंने यही साड़ी पहनी थी और जब इस संसद भवन में आखिरी दिन है तब भी मैं वैसे ही जाना चाहती हूं जैसे मेरे लिए इसकी शुरूआत हुई थी। सदन में मेरा साढ़े 3 साल सफर रहा है इसमें हमने प्रदर्शन, बहस देखें हैं, मैंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक पूरा सेशन… pic.twitter.com/6Uot788wrC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
#WATCH हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए। महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और खासकर मैडम सोनिया गांधी ने की थी। इसमें इतना समय लग गया, लेकिन अगर इसे पेश किया जाए तो हमें खुशी होगी: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली pic.twitter.com/6QtjB9zEDY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
#WATCH यह हमारा है, अपना है: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली pic.twitter.com/cnMoUValYT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
Parliament Special Session LIVE: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जब संसद पहुंचीं तो उनसे महिला आरक्षण बिल के बारे में सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ये अपना है।
‘भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प’ के लिए एक समारोह आज सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।