New Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में से एक VIP सीट नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। इस सीट से कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित मैदान में थे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा, “यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने झूठ के बजाय सच्चाई, जुमलेबाजी के बजाय सुशासन और धोखे के बजाय विकास को चुना। मैं हर मतदाता का विनम्रतापूर्वक धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया।”
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को वोट हासिल हुए। कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने 4568 वोट मिले। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की जनता को दिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार सामने आए रुझानों में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी कैंडीडेट प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। थोड़ी देर में पहले रुझान सामने आएंगे।
आम आदमी पार्टी ने 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था, तब भी यहां से अरविंद केजरीवाल ने बड़ी जीत हासिल की थी। अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी की नूपुर शर्मा और कांग्रेस की किरण वालिया थीं। अरविंद केजरीवाल ने 57,213 वोट हासिल किए थे जबकि भाजपा की नूपुर शर्मा को 25,630 वोट मिले थे।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडीडेट प्रवेश वर्मा कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एग्जिट पोल’ ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त हासिल नहीं होने का पूर्वानुमान किया गया है। हालांकि, दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की जीत का पूर्वानुमान किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल रहीं, जबकि 403 तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी मतदान में भाग लिया। चुनाव मैदान में कुल 699 उम्मीदवार हैं।
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का कहना है, “गठबंधन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यह आलाकमान का फैसला है। वोटों की गिनती होने दीजिए।”
नई दिल्ली में 2020 के चुनाव में 52.4% मतदान हुआ था। चुनाव में 61.1% वोट पाकर AAP नंबर 1 रही थी।
