Vande Bharat Express: नई दिल्ली से जयपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का लोगों को पिछले काफी समय से इंतजार था। अब से सिर्फ दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 12 अप्रैल को इस ट्रेन को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। पहली ट्रेन में रेलवे की ओर से आमंत्रित लोग ही सफर करेंगे। आम यात्रियों के लिए यह 13 अप्रैल से चलाई जाएगी। यह ट्रेन अलवर से गुड़गांव के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का यात्रियों को पिछले काफी समय से इंतजार था। इसी दिन ट्रेन का शेड्यूल आईआरसीटीसी की ट्रेन बुकिंग पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

क्या होगा खास?

इस ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। पूर्ण रूप से स्वदेश में निर्मित यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली कवच सहित अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति में यात्री चालक से बात कर सकेंगे। यह ट्रेन दरवाजे बंद होने के बाद ही चलेगी। इतना ही नहीं ट्रेन के रुकते ही इसके दरवाजे भी अपने आप खुल जाएंगे। इस ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी। यह आगे बढ़कर 150 किमी प्रति घंटा हो जाएगी।

क्या रहेगी टाइमिंग

यह ट्रेन जयपुर से सुबह 8.10 बजे चलेगी। इसके बाद ट्रेन गुड़गांव पहुंचेगी। इसके बाद अगला स्टॉपेज नई दिल्ली होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन अजमेर तक चलाई जाएगी। आम लोगों के लिए यह ट्रेन 13 अप्रैल से चलेगी। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन का गुड़गांव और अलवर स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन से सिर्फ 1.45 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा हो सकेगी।

कितना होगा किराया?

नई दिल्ली से जयपुर तक इस ट्रेन का किराया 800 से 900 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 18 सौ रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है। दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच में 12 चेयर कार, 2 एग्जिक्युटिव और 2 ड्राइविंग कोच होंगे। चेयर कार में 78 और एक्जिक्युटिव कोच में 52 सीटें होंगी। इस ट्रेन के एग्जिक्युटिव कोच की सीट 180 डिग्री घूमने वाली है।