New Delhi Railway Station Stampede LIVE Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे प्रशासन इस हादसे के बाद अलर्ट है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने से रोका जा रहा है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर इंतजार करते या खड़े होते देखा है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे अन्य यात्रियों को देरी हो रही है। अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

एक अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हमने हर ट्रेन कोच की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा, किसी भी जरूरत के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम स्टैंडबाय पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे बैरिकेड्स लगा दिए हैं, गश्त बढ़ा दी है। यात्रियों को गाइड करने के लिए और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची? पढ़ने के लिए क्लिक करें

Live Updates
17:28 (IST) 17 Feb 2025
प्रमोद तिवारी ने रेल मंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा - क्या वह (अश्विनी वैष्णव) रेल मंत्री हैं या "डी-रेल मंत्री?"

उन्होंने कहा -  उनके कार्यकाल में जितनी दुर्घटनाएं हुई हैं, उतनी पहले कभी नहीं हुई...लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए नैतिकता के आधार पर कांग्रेस पार्टी रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है...

15:49 (IST) 17 Feb 2025
अभी किन लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट?

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगर कोई अपने दिव्यांग या बुजुर्ग परिजनों को स्टेशन पर छोड़ने और ट्रेन में चढ़ने आ रहा है, तो उसे प्लेटफॉर्म टिकट मिलता रहेगा...जब भी भीड़ बढ़ेगी, हम विनियमित प्रवेश लागू करेंगे।

15:48 (IST) 17 Feb 2025
रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चला रहे हैं - हिमांशु शेखर उपाध्याय

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा - महाकुंभ में अभूतपूर्व संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हम रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चला रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में कुछ बदलाव किए हैं। शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक पीक ऑवर में एक सप्ताह के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। ताकि हम भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकें।

15:22 (IST) 17 Feb 2025
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर नजर रख रही रेलवे

रेलवे के अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए टीम किसी भी प्लेटफार्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखेगी। उन्होंने कहा, "प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हमने हर ट्रेन के डिब्बों की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है।"

14:49 (IST) 17 Feb 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किए गए सुरक्षा के कड़े उपाय

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने से रोका जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर इंतजार करते या खड़े होते देखा है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे अन्य यात्रियों को देरी हो रही है। अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"

14:34 (IST) 17 Feb 2025
ECR यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध - CPRO सरस्वती चंद्र

CPRO सरस्वती चंद्र ने कहा कि ईसीआर के अंडर में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेलवे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

13:59 (IST) 17 Feb 2025
बिहार में बिना टिकट वालों को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने सोमवार को कहा कि महाकुंभ के लिए बिहार भर में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वह बिना वैध टिकट के लोगों के स्टेशनों में प्रवेश पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू कर रहा है।

13:45 (IST) 17 Feb 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन पर हुआ- रेणुका चौधरी

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा - मुझे दुख है कि लोग इतनी श्रद्धा के साथ महाकुंभ के लिए निकले थे, लेकिन यह हादसा हो गया...मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं...यह कुप्रबंधन था...सरकार को इस स्थिति पर नियंत्रण करना चाहिए...लोगों को राहत देनी चाहिए, पीड़ितों का इलाज मुफ्त करना चाहिए और उन्हें मुआवजा देना चाहिए।

13:01 (IST) 17 Feb 2025
अगर रेलवे की चूक है तो एक्शन होगा - योगेंद्र चंदोलिया

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- यह एक दुखद घटना है...अगर लोगों में धार्मिक भावनाएं हैं, तो किसी को जाने से नहीं रोका जा सकता। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि मामले की जांच की जाएगी। अगर रेलवे की ओर से कोई चूक हुई है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

12:53 (IST) 17 Feb 2025
Railway Station Stampede LIVE Updates: वैशाली जिले के 12 वर्षीय किशोर की भी मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बिहार के वैशाली जिले के एक 12 वर्षीय किशोर की भी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

10:54 (IST) 17 Feb 2025
Railway Station Stampede LIVE Updates: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 26 फरवरी तक सभी प्रकार के प्लेटफार्म टिकटों पर रोक लगा दी है। भीड़ न बढ़े, इसलिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

10:02 (IST) 17 Feb 2025
Railway Station Stampede LIVE Updates: पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी- कुली

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी कुली सुगन लाल मीणा ने भयावह मंजर को बयां किया है। कुली सुगन लाल मीणा ने मीडिया एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी।

23:26 (IST) 16 Feb 2025
Mahakumbh LIVE: लालू की टिप्पणी से विवाद

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जा रही भीड़ को नियंत्रित करने में विफलता को जिम्मेदार ठहराया और यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कुंभ "अर्थहीन" है। लालू ने रविवार को कहा कि कुंभ का कोई मतलब है? फालतू है। '' भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की। भगदड़ में कम से कम 18 लोग मारे गए और इनमें से कई पीड़ित बिहार के थे। पूर्व रेल मंत्री लालू ने कहा कि भगदड़ “रेलवे के कुप्रबंधन” का नतीजा है।

21:40 (IST) 16 Feb 2025
Mahakumbh LIVE: प्रयागराज में भीषण जाम, स्कूल बंद

Mahakumbh LIVE: संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे हजारों श्रद्धालु रविवार को भीषण यातायात जाम में कई घंटों तक फंसे रहे। रिपोर्ट के अनुसार, शहर में सभी दिशाओं से आने वाले वाहनों के भारी प्रवाह को नियंत्रित करने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है। जिला अधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार स्थिति को सामान्य बनाने के लिए अधिकारियों ने कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तित कर दिया। साथ ही बताया कि श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उनके वाहन शहर के बाहर खड़े थे। अधिकारियों के अनुसार, सप्ताहांत में मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और देश के अन्य भागों से बड़ी संख्या में वाहनों के शहर में आने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।

20:53 (IST) 16 Feb 2025
Mahakumbh LIVE: प्रयागराज में भारी जाम

Mahakumbh LIVE: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही के बीच भारी जाम देखा गया। महाकुंभ 2025 में 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

19:53 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: पटना जंक्शन पर अतिरिक्त 100 रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया

New Delhi Railway Station News LIVE: पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था पर RPF के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने कहा, "यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और RPF और GRP की टीमें यहां तैनात हैं, हमने यहां अतिरिक्त 100 रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया है और हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि प्रयागराज या अन्य दिशाओं की ओर जाने वाले सभी यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचें..."

18:25 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: थोड़ा अनुशासन के साथ चला जाए तो ऐसे हादसों की संभावना काफी कम हो सकती है- DCP रेलवे KPS मल्होत्रा

DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ​​ने कहा, "...अगर सामने ट्रेन है तो हम उतने ही लोगों को नीचे भेजेंगे जो आराम से उस ट्रेन में जा सकते हैं... थोड़ा अनुशासन के साथ चला जाए तो ऐसे हादसों की संभावना काफी कम हो सकती है... अगर किसी को लगता है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ रही है तो उस समय ट्रेन में चढ़ने से ज्यादा बेहतर है रुक जाना... अभी हमारा पूरा ध्यान वर्तमान प्रबंधन में हैं..."

18:17 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: दिल्ली से महाकुंभ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, हादसे के बाद बड़ा फैसला

New Delhi Railway Station News LIVE: हादसे के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1891101113048306046

16:59 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: लगातार गरीब मारे जा रहे हैं स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हुई हैं- तेजस्वी यादव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है... लगातार गरीब मारे जा रहे हैं स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हुई हैं। पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? कौन दोषी है? हजारों लोग मारे जा रहे हैं सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार केवल अपने PR में लगी है। इंतजाम केवल VVIP टेंट तक सीमित हैं। पूरी जगह कुव्यवस्था है... हादसे में किसी ना किसी की जिम्मेदारी तय होना चाहिए... मरने वालों में बिहार के लोग ज्यादा हैं। बिहार सरकार को कोई लेना देना नहीं है। पहले भी घाटों पर कई बिहारियों की मौत हुई थी।

16:00 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: अजय राय का सरकार पर निशाना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर कहा, "यह एक दुखदाई घटना है। इसकी जिम्मेदारी सरकार की है... आपने(भाजपा) लोगों को बुलाया मगर वहां व्यवस्थाएं कुछ नहीं हैं

14:30 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE:जांच अधिकारी ने क्या बताया

नरसिंह देव (प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर, उत्तर रेलवे) ने कहा, "हमने जांच शुरू कर दी है। हम सभी साक्ष्यों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमने CCTV फुटेज भी देखी है

14:29 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: अनिल विज ने क्या बोला?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "कल हुई घटना बहुत हृदयविदारक घटना है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं

14:28 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: लोगों की आपबीती

LNJP अस्पताल के शवगृह में लापता महिला की तलाश में पहुंचे उनके पति ने कहा, "वह कल से लापता है। वह ट्रेन से महाकुंभ जा रही थी। वह बिना टिकट यात्रा कर रही थी... मैंने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

14:26 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: प्रयागराज में भारी जाम

एक तरफ नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ हुई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में फिर भीषण जाम लग चुका है। ऐसा जाम लगा है जहां पर तीन से चार घंटों से लोग फंसे हुए हैं। सड़क पर जवानों को उतार दिया गया है।

13:04 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं सुधर रहे हालात

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अभी भी अफरा-तफरी जैसा माहौल है। बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों में एक अलग ही होड़ देखने को मिली है। प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर काफी ज्यादा भीड़ है।

12:57 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: कुंभ जाने की ऐसी होड़ क्यों?

वैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी जो भगदड़ मची है, उसका एक कारण यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कुंभ पहुंचना चाहते हैं। सभी को लग रहा है कि 144 साल बाद अगला ऐसा कुंभ लगेगा, ऐसे में सभी अभी जाना चाहते हैं। लेकिन इसी तर्क की सच्चाई जानने के लिए जनसत्ता ने एक एक्सपर्ट से बात की। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

कुंभ जाने इतनी होड़ क्यों?

12:55 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE:राघव चड्ढा ने क्या कहा?

AAP सांसद राघव चड्ढा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर कहा, "... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह अत्यंत दुखदाई है... मैंने संसद भवन में इस बात को रखा था कि प्रयागराज के आसपास के रेलवे स्टेशन भीड़ प्रबंधन के अभाव में बंद करने पड़े थे

12:52 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: सीसीटीवी सुरक्षित रखने के आदेश

रेल अधिकारी जो मौके पर पहुंच जांच कर रहे हैं, उनकी तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी सीसीटीवी को सुरक्षित रखा जाएगा। असल में इन फुटेज के आधार पर ही हादसे की वजह से जानने की कोशिश रहेगी।

12:48 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: घायलों की संख्या पहुची 35

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में घायलों की संख्या अब 35 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि एनलजेपी अस्पताल में अकेले 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कुछ दूसरे अस्पतालों में भी मरीज एडमिट हैं।

12:47 (IST) 16 Feb 2025
New Delhi Railway Station News LIVE: एलनजेपी में चल रहा इलाज

घायलों का इलाज दिल्ली के एलनजेपी अस्पताल में चल रहा है। आजतक के मुताबिक 15 डॉक्टरों की टीम इस समय इन घायलों का उपचार कर रही है। खबर तो यह भी है कि ज्यादातर लोगों के निचले अंग में चोटें आई हैं।