New Delhi Railway Station Stampede LIVE Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे प्रशासन इस हादसे के बाद अलर्ट है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने से रोका जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर इंतजार करते या खड़े होते देखा है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे अन्य यात्रियों को देरी हो रही है। अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
एक अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हमने हर ट्रेन कोच की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा, किसी भी जरूरत के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम स्टैंडबाय पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे बैरिकेड्स लगा दिए हैं, गश्त बढ़ा दी है। यात्रियों को गाइड करने के लिए और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची? पढ़ने के लिए क्लिक करें
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा - क्या वह (अश्विनी वैष्णव) रेल मंत्री हैं या "डी-रेल मंत्री?"
उन्होंने कहा - उनके कार्यकाल में जितनी दुर्घटनाएं हुई हैं, उतनी पहले कभी नहीं हुई...लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए नैतिकता के आधार पर कांग्रेस पार्टी रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है...
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगर कोई अपने दिव्यांग या बुजुर्ग परिजनों को स्टेशन पर छोड़ने और ट्रेन में चढ़ने आ रहा है, तो उसे प्लेटफॉर्म टिकट मिलता रहेगा...जब भी भीड़ बढ़ेगी, हम विनियमित प्रवेश लागू करेंगे।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा - महाकुंभ में अभूतपूर्व संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हम रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चला रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में कुछ बदलाव किए हैं। शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक पीक ऑवर में एक सप्ताह के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। ताकि हम भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकें।
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए टीम किसी भी प्लेटफार्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखेगी। उन्होंने कहा, "प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हमने हर ट्रेन के डिब्बों की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है।"
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने से रोका जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर इंतजार करते या खड़े होते देखा है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे अन्य यात्रियों को देरी हो रही है। अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"
CPRO सरस्वती चंद्र ने कहा कि ईसीआर के अंडर में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेलवे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा - मुझे दुख है कि लोग इतनी श्रद्धा के साथ महाकुंभ के लिए निकले थे, लेकिन यह हादसा हो गया...मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं...यह कुप्रबंधन था...सरकार को इस स्थिति पर नियंत्रण करना चाहिए...लोगों को राहत देनी चाहिए, पीड़ितों का इलाज मुफ्त करना चाहिए और उन्हें मुआवजा देना चाहिए।
बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- यह एक दुखद घटना है...अगर लोगों में धार्मिक भावनाएं हैं, तो किसी को जाने से नहीं रोका जा सकता। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि मामले की जांच की जाएगी। अगर रेलवे की ओर से कोई चूक हुई है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 26 फरवरी तक सभी प्रकार के प्लेटफार्म टिकटों पर रोक लगा दी है। भीड़ न बढ़े, इसलिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी कुली सुगन लाल मीणा ने भयावह मंजर को बयां किया है। कुली सुगन लाल मीणा ने मीडिया एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जा रही भीड़ को नियंत्रित करने में विफलता को जिम्मेदार ठहराया और यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कुंभ "अर्थहीन" है। लालू ने रविवार को कहा कि कुंभ का कोई मतलब है? फालतू है। '' भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की। भगदड़ में कम से कम 18 लोग मारे गए और इनमें से कई पीड़ित बिहार के थे। पूर्व रेल मंत्री लालू ने कहा कि भगदड़ “रेलवे के कुप्रबंधन” का नतीजा है।
Mahakumbh LIVE: संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे हजारों श्रद्धालु रविवार को भीषण यातायात जाम में कई घंटों तक फंसे रहे। रिपोर्ट के अनुसार, शहर में सभी दिशाओं से आने वाले वाहनों के भारी प्रवाह को नियंत्रित करने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है। जिला अधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार स्थिति को सामान्य बनाने के लिए अधिकारियों ने कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तित कर दिया। साथ ही बताया कि श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उनके वाहन शहर के बाहर खड़े थे। अधिकारियों के अनुसार, सप्ताहांत में मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और देश के अन्य भागों से बड़ी संख्या में वाहनों के शहर में आने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।
Mahakumbh LIVE: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही के बीच भारी जाम देखा गया। महाकुंभ 2025 में 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
New Delhi Railway Station News LIVE: पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था पर RPF के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने कहा, "यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और RPF और GRP की टीमें यहां तैनात हैं, हमने यहां अतिरिक्त 100 रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया है और हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि प्रयागराज या अन्य दिशाओं की ओर जाने वाले सभी यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचें..."
DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, "...अगर सामने ट्रेन है तो हम उतने ही लोगों को नीचे भेजेंगे जो आराम से उस ट्रेन में जा सकते हैं... थोड़ा अनुशासन के साथ चला जाए तो ऐसे हादसों की संभावना काफी कम हो सकती है... अगर किसी को लगता है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ रही है तो उस समय ट्रेन में चढ़ने से ज्यादा बेहतर है रुक जाना... अभी हमारा पूरा ध्यान वर्तमान प्रबंधन में हैं..."
New Delhi Railway Station News LIVE: हादसे के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है... लगातार गरीब मारे जा रहे हैं स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हुई हैं। पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? कौन दोषी है? हजारों लोग मारे जा रहे हैं सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार केवल अपने PR में लगी है। इंतजाम केवल VVIP टेंट तक सीमित हैं। पूरी जगह कुव्यवस्था है... हादसे में किसी ना किसी की जिम्मेदारी तय होना चाहिए... मरने वालों में बिहार के लोग ज्यादा हैं। बिहार सरकार को कोई लेना देना नहीं है। पहले भी घाटों पर कई बिहारियों की मौत हुई थी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर कहा, "यह एक दुखदाई घटना है। इसकी जिम्मेदारी सरकार की है... आपने(भाजपा) लोगों को बुलाया मगर वहां व्यवस्थाएं कुछ नहीं हैं
नरसिंह देव (प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर, उत्तर रेलवे) ने कहा, "हमने जांच शुरू कर दी है। हम सभी साक्ष्यों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमने CCTV फुटेज भी देखी है
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "कल हुई घटना बहुत हृदयविदारक घटना है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं
LNJP अस्पताल के शवगृह में लापता महिला की तलाश में पहुंचे उनके पति ने कहा, "वह कल से लापता है। वह ट्रेन से महाकुंभ जा रही थी। वह बिना टिकट यात्रा कर रही थी... मैंने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
एक तरफ नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ हुई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में फिर भीषण जाम लग चुका है। ऐसा जाम लगा है जहां पर तीन से चार घंटों से लोग फंसे हुए हैं। सड़क पर जवानों को उतार दिया गया है।
वैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी जो भगदड़ मची है, उसका एक कारण यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कुंभ पहुंचना चाहते हैं। सभी को लग रहा है कि 144 साल बाद अगला ऐसा कुंभ लगेगा, ऐसे में सभी अभी जाना चाहते हैं। लेकिन इसी तर्क की सच्चाई जानने के लिए जनसत्ता ने एक एक्सपर्ट से बात की। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
AAP सांसद राघव चड्ढा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर कहा, "... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह अत्यंत दुखदाई है... मैंने संसद भवन में इस बात को रखा था कि प्रयागराज के आसपास के रेलवे स्टेशन भीड़ प्रबंधन के अभाव में बंद करने पड़े थे
रेल अधिकारी जो मौके पर पहुंच जांच कर रहे हैं, उनकी तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी सीसीटीवी को सुरक्षित रखा जाएगा। असल में इन फुटेज के आधार पर ही हादसे की वजह से जानने की कोशिश रहेगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में घायलों की संख्या अब 35 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि एनलजेपी अस्पताल में अकेले 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कुछ दूसरे अस्पतालों में भी मरीज एडमिट हैं।
घायलों का इलाज दिल्ली के एलनजेपी अस्पताल में चल रहा है। आजतक के मुताबिक 15 डॉक्टरों की टीम इस समय इन घायलों का उपचार कर रही है। खबर तो यह भी है कि ज्यादातर लोगों के निचले अंग में चोटें आई हैं।