New Delhi Railway Station Rename: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अपील की गई है, इसे अटल बिहारी रेलवे स्टेशन करने की मांग उठी है। यह मांग भी चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रदीप खंडेलवाल ने की है, उनकी तरफ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक चिट्ठी लिखी गई है। उस चिट्ठी में उन्होंने जोर देकर कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में नाम बदला जाना चाहिए।

प्रदीप खंडेलवाल ने क्या कहा?

प्रदीप खंडेलवाल कहते हैं कि देश में कई पब्लिक इंस्टीट्यूशन्स और ट्रांसपोर्ट हब्स के नाम बड़े राष्ट्रीय शख्सियतों पर रखे गए हैं। बात चाहे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की हो या फिर बेंगलुरु का क्रांतिवीर संगोली रायण्णा मेट्रो स्टेशन। ऐसे में नई दिल्ली जिसे देश का दिल माना जाता है, वहां वाजपेयी जी के कद को सम्मान दिया जाना चाहिए।

वाजपेयी के नाम पर क्यों रेलवे स्टेशन?

खंडेलवाल आगे लिखते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक दार्शनिक नेता थे, उनकी वजह भारत में नए इकोनॉमिक रीफॉर्म हुए, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हुई। उनकी समावेशी राजनीति, लीडरशिप और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था ने उन्हें पूरे देश में ख्याति दिलवाई। बीजेपी सांसद के मुताबिक दिल्ली सिर्फ वाजपेयी की राजनीतिक कर्मभूमि नहीं थी बल्कि उनका यहां से एक भावनात्मक रिश्ता भी था। ऐसे में अगर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर किया जाएगा तो यह उन्हें एक सच्चा ट्रिब्यूट होगा।

कब से शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट?

सीएम रेखा ने भी की एक मांग

खंडेलवाल के मुताबिक अगर नाम बदला जाता है तो इससे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। वैसे बीजेपी सांसद की तरफ से यह मांग उस समय की गई है जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन करने की मांग की थी। उनकी तरफ से भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ही चिट्ठी लिखी गई थी। अभी तक रेल मंत्री की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- भाषा विवाद पर बोले संजय राउत