विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी सेवाओं को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। इंडिगो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 (T2) से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल 1 (T1) पर स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके पीछे की मुख्य वजह एयरपोर्ट के टर्मिनल संख्या दो पर मेंटेनेंस का नाम बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, T2 को और अपग्रेड किया जा रहा है, इस वजह से टर्मिनल 2 बंद रहेगा।

बताया जा रहा है कि टर्मिनल का काम चार से छह महीने तक सकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए इंडिगो ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 पर आने और वहां से जाने वाली सभी फ्लाइट्स टर्मिनल संख्या 1 से संचालित होंगी। 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 से उड़ने वाली 270 से अधिक उड़ाने टर्मिनल 1 से उड़ेंगी। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा इंडिगो के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, कल से इंडिगो की सभी फ्लाइट्स टर्मिनल संख्या 1 और 3 ऑपरेट करेंगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी थी जानकारी

बीते 11 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 अगले कुछ समय के लिए बंद रहेगा। अभी तक टर्मिनल 2 पर उतरने और उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स 15 अप्रैल से टर्मिनल एक से रवाना होंगी। ये निर्णय टर्मिनल टी 2 की मरम्मत के काम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

हर हाल में इतने बजे तक बिस्तर छोड़ देते हैं पीएम मोदी

एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा जारी बयान में इस बात की भी जानकारी दी गई कि 15 अप्रैल 2025 (0001 बजे) से टर्मिनल 2 से फ्लाइट्स का संचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। टर्मिनल 2 के स्थान पर टर्मिनल 1 से सारी फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी सुनिश्चित करें या एयरलाइन से संपर्क करें।

कैसी है टर्मिनल की स्थिति

जानकारी के अनुसार, टर्मिनल 1 के प्रस्थान का कुछ हिस्सा ही काम करता है। इसके साथ ही एंट्री के लिए भी आधे गेट ही यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। इस टर्मिनल पर जगह भी कम है। हालांकि टर्मिनल 1 का स्थिति को सुधार करने के लिए बीते कुछ दिनों से काम चल रहा है। कल यानी 15 अप्रैल से संचालित होने वाला टर्मिनल 1 अब यात्रियों के लिए तैयार हो गया है।