हर हाल में इतने बजे तक बिस्तर छोड़ देते हैं पीएम मोदी, खाने में इन चीजों को हाथ तक नहीं लगाते

Apr 13, 2025, 11:03 AM
Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

पीएम मोदी की फिटनेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74 साल की उम्र में भी बेहद फिट और फाइन हैं।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

कितने बजे उठ जाते हैं पीएम मोदी?

लेकिन क्या आपको पता है कि इस उम्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने बजे तक बिस्तर छोड़ देते हैं।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

इन चीजों को हाथ तक नहीं लगाते

इसके साथ ही पीएम मोदी खाने में कई चीजों को हाथ तक नहीं लगाते हैं। आइए जानते हैं:

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

सिर्फ इतनी देर सोते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 18 घंटे काम करते हैं और सिर्फ साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

ऐसी चीजें नहीं खाते

पीएम मोदी तली-भुनी चीजों का हाथ तक नहीं लगाते हैं। उनके स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र संतुलित आहार और योगाभ्यास है।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

पीएम मोदी का पसंदीदा भोजन

आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाल, चावल और खिचड़ी जैसा भोजन करना पसंद करते हैं।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

सुबह कितने बजे उठते हैं?

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 4 बजे तक उठ जाते हैं। इसके बाद वो रोजाना लगभग 40 मिनट तक योगा और मेडिटेशन करते हैं।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

हफ्ते में दो दिन जरूर करते हैं ये काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्ते में दो बार योग निद्रा जरूर करते हैं। एक बार उन्होंने बताया था कि अनिद्रा से बचने के लिए योग निद्रा बहुत लाभदायक है।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )