Udaipur Formula Implement in Congress: कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी में फिर से नई जान डालने के लिए आज से पार्टी की कमान संभाल ली है। कमान संभालते ही उन्होंने सबसे पहला ऐलान किया पार्टी का 50 प्रतिशत पद 50 वर्ष से कम उम्र के नेताओं को। खड़गे ने उदयपुर चिंतन शिविर के प्रस्तावों को पार्टी नेताओं पर लागू किया। आपको बता दें कि इसके पहले मई महीने के दौरान कांग्रेस का चिंतन शिविर उदयपुर में रखा गया था। तीन दिन के इस चिंतन शिविर में ये निष्कर्ष निकला था कि अगर युवाओं को मौका दिया जाए तो कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से दम भरा जा सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि जैसा मई में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में कहा गया था कि 50 साल से कम उम्र के नेताओं को पार्टी के 50 प्रतिशत पदों की पेशकश करने के उदयपुर घोषणा के प्रस्ताव को लागू कर दिया गया है। वहीं राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नए अध्यक्ष ने पार्टी में 50 वर्ष से कम आयु के पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के 50% पद दिए जाने के उदयपुर घोषणा के प्रस्ताव को लागू कर दिया है। पार्टी के सभी सदस्यों ने इस घोषणा को स्वीकार कर लिया है और खड़गे जी ने निर्वाचित होते ही इसे लागू करने की घोषणा की थी।

राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उदयपुर चिंतन शिविर के नियम ‘एक नेता एक पद’ को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने से पहले ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था। उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में ये फैसला लिया गया था कि कोई भी व्यक्ति पार्टी में दो पदों पर नहीं होगा।

30 सितंबर को दिया था नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा

इससे पहले 30 सितंबर 2022 को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया था। नॉमिनेशन से पहले खड़गे ने अपना नेता विपक्षा का इस्तीफा कांग्रेस की तत्कालीन अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केरल के शशि थरूर को शिकस्त दी थी।