बीमा आज के दौर में हर लोगों के लिए जरुरी है, यह आपके और आपके परिवार के जरुरत के समय काम आती है। दैनिक जीवन में कई तरह का बीमा लिया जाता है, इसमें स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, सावधि बीमा, वाहन बीमा, गृह बीमा और अन्य प्रकार के बीमा ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुरूप उपलब्ध है।
इस दौरान कई बार ऐसा होता है कि बीमा लेते वक्त कई गलतियां हो जाती है, इससे आपका बीमा क्लेम रिजेक्ट भी हो सकता है। जब आप किसी दावे के लिए एजेंसी से संपर्क करते हैं, तो कंपनी कुछ तकनीकी गलती की वजह से मना कर सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपना स्वास्थ्य बीमा खरीदते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।
दावा निपटान अनुपात चेक करें
बीमा फर्म का दावा जितना बेहतर होता है उतना ही अधिक सफल होने के चांस होते हैं। अगर किसी एजेंसी का रेश्यो 95% से कम है, तो आपको सावधान रहना चाहिए और उनसे कोई प्लान नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि आपका भी बीमा रेश्यो कम हो सकता है और क्लेम करते वक्त आपका पैसा रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए जरुरी है बीमा फर्म के हिस्ट्री की जांच करें।
बीमा लेते वक्त नियम और शर्तां को ध्यान से पढ़ें
बीमा फर्म कंपनी बीमा कवर देते वक्त कुछ नियम और शर्त रखती है। जिसे बीमा लेते वक्त अक्सर लोग इग्नोर कर देते वक्त। लेकिन कवरेज खरीदते वक्त इसे ध्यान से पढ़ना चाहिए। पॉलिसीधारक द्वारा सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही उसे अपना दावा प्राप्त होता है। यदि इन मानकों में से एक को पूरा नहीं किया जाता है, तो वित्तीय संस्थान अंतिम समय में कवरेज देने से इनकार कर देंगे। और इस मामले में आपकी पूरी रकम खत्म हो जाएगी।
अलग- अलग कंपनियों से बीमा प्लान से तुलना करें
यह भी महत्वपूर्ण होता है कि बीमा का प्लान खरीदते वक्त तुलना करना चाहिए। जो बीमा आप लेना चाहते हैं तो उसकी तुलना आप कई कंपनियों से कर सकते हैं अगर आपका बीमा प्लान कंपनियों के प्लान से अलग है या फिर कम बेनेफिट वाला है तो उसे बदल सकते हैं। साथ ही प्लान की सुरक्षा का भी आपको ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके बीमा प्लान की सुरक्षा और प्रीममियम पर दी जाने वाली राशि अधिक ली जा रही है तो आप इस प्लान को इग्नोर कर सकते हैं।
सुविधा के अनुसार बीमा प्लान का चयन करें
बीमा प्लान लेते वक्त आपको उस प्लान का चयन करना चाहिए, जो आपके सुविधा के अनुसार हो। अगर यह अलग है तो आपके लिए समस्या पैदा हो सकती है। अगर आप अधिक लाभ वाले बीमा कवर का चयन करते हैं और आपके पास उतना प्रीमियम जमा करने का पैसा नहीं है तो आपके लिए मुश्किल बढ़ जाएगी। इस कारण जरुरी है बीमा लेते वक्त अपनी सुविधा के अनुरूप ही प्लान लें।