नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019 ) सोमवार को लोकसभा में पास हो गया। 6 घंटे तक चली बहस के दौरान बिल को लेकर चर्चा हुई। बिल के पक्ष में 311 संसदों ने वोट दिया जबकि बिल के खिलाफ 80 वोट पड़े। इस बिल के पास होने के बाद देशभर में कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में टीवी चैनल पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस हो रही है। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैनलिस्ट और ऑडियंस के बीच तीखी बहस हुई।

दरअसल पब्लिक में  बैठे एक शख्स ने एक कविता सुनाई जिसमें जयचंद का जिक्र था। इस दौरान उस शख्स ने मुस्लिम पैनलिस्ट की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने जयचंद कहा जिस पर मुस्लिम पैनलिस्ट भड़क गए और कहा कि जूता हमें भी चलाना आता है। जिसके बाद एंकर ने कहा कि आप ऐसे बात नहीं कर सकते। जिसके बाद ऑडियंस की तरफ इशारा करते हुए मुस्लिम पैनलिस्ट ने कहा कि यह पेड ऑडियंश है।


गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को मंजूरी दे दी, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।