Neha Singh Rathore New Song: ‘बिहार में का बा’ गाने से लोकप्रियता हासिल करने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) ने अब अपने नए गाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मोदी सरकार पर तंज़ कसते नेहा के इस गीत के बोल हैं, “मीठ बोली बोल के लूटे चौकीदरवा, कहले के हिंदू- मुसलमां हैं भाई, अब हिंदू- मुसलमां करे ले गदरवा….”
सोशल मीडिया पर नेहा का यह नया गाना जमकर वायरल हो रहा है। नेहा ने इसे अपने यू-ट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं।
कुछ लोग जहां इस गाने को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने नेहा पर ही निशाना साधा है। नेहा के यू-ट्यूब चैनल पर एक यूजर ने उनके गाने पर कमेंट किया, “ नेहा जी हमें डर लग रहा है कि कहीं सीबीआई, ईडी आपके घर भी ना पहुंच जाए।”
सोशल मीडिया पर आए तरह-तरह के कमेंट: ट्विटर पर डी पी परिहार (@DKParihar11) नाम के एक यूजर ने लिखा, “सही जा रही हैं आप, जल्दी ही किसीपार्टी का टिकट मिलेगा।” मुकेश कुमार (@MukeshK40146422) नाम के यूजर ने लिखा, “आपका प्रयास सराहनीय है। सरकार किसी पार्टी की हो कटाक्ष जरूरी है।” आशुतोष सिंह (@ashu5491) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मैडम काम नहीं मिल रहा है क्या आपको। अच्छा टाइमपास चल रहा है आपका। अगले चुनाव में आपका टिकट पक्का है।”
‘बिहार में का बा’ से मिली थी लोकप्रियता: हाल ही में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार में टूट के बाद भोजपुरी गायिका ने एक और गाना रिलीज किया था, ‘बिहार में का बा सीजन – 2’। नेहा सिंह राठौड़ ने जो गीत गाया था उसके बोल हैं, “चच्चा जी इस्तीफा दिहलें, गठबंधन के गांठ खुलता बा अइसन एलान बा। जनता के मुद्दे से नाही केहू परेशान बा, आपन कुर्सी रहे सुरक्षित एही में सब के ध्यान बा।” उन्होंने इस गाने के जरिए बिहार की राजनीति पर व्यंग्य कंसा है।
नेहा सिंह राठौड़ का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बीजेपी सांसद रविकिशन ने भी इस गाने के जवाब में ‘यूपी में सब बा’ गाना गया था। इस गाने के जरिए उन्होंने योगी सरकार की जमकर बड़ाई की थी। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नेहा सिंह राठौड़ का गाना चलाया था। इस गाने के लिए नेहा बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर भी आ गयी थीं।