केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह एक ऐसा नेता है जो अपने आप को नौजवान नेता बताता है लेकिन उसकी उम्र लगभग 50 साल की होगी। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा नौजवान नेता है जो 10 वर्ष से सांसद है और उसकी माता का उसके ऊपर आशीर्वाद है लेकिन वह अपने चुनाव क्षेत्र का उद्धार नहीं कर पाता है।
स्मृति ने बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही। हालांकि उन्होंने राहुल का नाम नहीं लिया। अपना प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि वह नेता राष्ट्रवाद का दावा करता है ‘लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि इग्नू नाम की एक संस्था है जो सेना के लोगों को डिग्रियां दिया करती थी लेकिन 2012 में उसे बंद कर दिया गया।’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद सरहद पर रहने वाले सैनिक जो पढ़ाई करना चाहते हैं इग्नू ने उनको फिर से डिग्री देना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि वायुसेना के सैनिकों को अब तक 45 हजार और सेना के 3.73 लाख सैनिकों को यहां से अब तक डिग्रियां दी जा चुकी है। ईरानी ने कहा कि हमने कभी भी कर्तव्य का पालन करते हुए यह नहीं कहा कि मेरे राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र यह है कि मेरी रगों में राष्ट्रवाद दौड़ता है बल्कि राष्ट्रवाद को कर्तव्य से करके दिखाया।