Gautam Adani: अडानी समूह (Adani Group) ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के संस्थापक प्रणय रॉय (Pranav Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) के पास मौजूद 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इस अधिग्रहण की सूचना दी।

एनडीटीवी में आरआरपीआर की हिस्सेदारी 56.45 फीसदी हो जाएगी

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शेयर बाजार को बताया कि वीसीपीएल (VCPL) के पास एनडीटीवी में 8.27 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि आरआरपीआर के पास 29.18 फीसदी। नए अधिग्रहण के साथ ही एनडीटीवी में आरआरपीआर की हिस्सेदारी 56.45 फीसदी हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस हिस्सेदारी अधिग्रहण को एनएसई की पॉलिसी के तहत 30 दिसंबर को पूरा किया गया है। अब अडानी समूह के पास एनडीटीवी की बड़ी हिस्सेदारी आ गई है।

रॉय दंपती ने कुछ सप्ताह पहले एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयरधारक होने का अपना दर्जा खो दिया था। दरअसल, अडानी समूह ने रॉय दंपती की समर्थित कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का परोक्ष अधिग्रहण करने के साथ ही एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी ले ली थी। उसके बाद समूह ने सार्वजनिक शेयरधारकों से भी 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुली पेशकश रखी। वो कोशिश बेकार रही और अडानी ग्रुप 8.26 फीसदी हिस्सेदारी ही बढ़ा पाया।

NDTV में समूह की हिस्सेदारी बढ़कर हो गई 37.44 फीसदी

इसके बाद एनडीटीवी में समूह की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 37.44 फीसदी हो गई थी। उसके बाद ही रॉय दंपती की तरफ से अपनी कुल हिस्सेदारी में से 27.26 फीसदी हिस्सा बेचने का ऐलान किया गया। अडानी समूह ने पिछले हफ्ते कंपनी के निदेशक मंडल में संजय पुगलिया और सेंथिल एस चेंगलवरयन को डायरेक्टर बना दिया था।

Gautam Adani एशिया के सबसे बड़े दानवीर की लिस्ट में शामिल

कुछ हफ्तों पहले फोर्ब्स की एक लिस्ट आई थी, जिसमें गौतम अडानी (Gautam Adani), शिव नाडर (Shiv Nadar) और अशोक सूता (Ashok Soota) फोर्ब्स की सूची के अनुसार एशिया के सबसे बड़े दानवीर हैं। इसके मुताबिक, गौतम अडानी ने जून में 60 साल के होने पर 60,000 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की थी। फोर्ब्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इसी कारण उन्हें भारत के सबसे उदार परोपकारी लोगों की सूची में रखा गया है।