एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार और महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। मुंबई के लालबागचा राजा गणपति उत्सव पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस साल लालबागचा राजा का 92वां वर्ष है और पंडाल को भगवान तिरुपति बालाजी की थीम पर सजाया गया है। 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई।
लालबागचा राजा के दर्शन के लिए जुटती है लाखों की भीड़
महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए लालबागचा राजा आते हैं। देश के बड़े नेताओं से लेकर अभिनेता और उद्योगपतियों तक, दर्शन के लिए आते हैं। 30 अगस्त को देश के गृहमंत्री अमित शाह भी लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए मुंबई जाएंगे। लालबागचा राजा का दर्शन 24 घंटे होता है और काफी भीड़ होती है।
6 सितंबर तक महाराष्ट्र में गणेश उत्सव मनाया जाएगा। 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है और इसी दिन विसर्जन होता है। इस दौरान महाराष्ट्र में मुंबई की सड़कों पर भव्य शोभायात्रा भी निकलती है।
बता दें कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच टक्कर मानी जा रही है। अगर हम राज्यसभा के नंबर गेम की बात करें तो एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है और आसानी से राधाकृष्णन की जीत मानी जा रही है। जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह चुनाव हो रहे हैं। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था।
कौन हैं राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को जन्मे थे। उनका पूरा नाम चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है। सीपी राधाकृष्णन बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत RSS और जनसंघ से की। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे। सीपी राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे थे। इसके अलावा मार्च से जुलाई 2024 तक उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार और मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था। अभी वे 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।