Vice-Presidential Candidate CP Radhakrishnan: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया। इसकी जानकारी जब सीपी राधाकृष्णन की मां को मिली तो उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों और लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। जानकी अम्मल ने अपने नाम के पीछे की कहानी को याद किया।
जानकी अम्मल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमने उनका नाम सीपी राधाकृष्णन इस उम्मीद में रखा था कि वे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे बनेंगे। भगवान सुंदरमूर्ति ने उन्हें ऊंचा स्थान दिया है।” उन्होंने उनकी जीत के लिए प्रार्थना भी की और कहा, “भगवान गणेश उन पर कृपा करें। मैं इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूं।”
सीपी राधाकृष्णन कौन हैं?
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन 16 साल की उम्र से ही आरएसएस से जुड़े रहे हैं। वे 1974 में भारतीय जनसंघ के राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने। राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे और कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए। सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कपड़ा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया। वे स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच करने वाली संसदीय विशेष समिति के सदस्य भी थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?
संविधान के अनुच्छेद 63 से 71 और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के अनुसार , 21 जुलाई को धनखड़ के इस्तीफे के 60 दिनों के अंदर औपचारिक चुनाव होना था। संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति यानी प्रपोर्शनल रिप्रेजेंटेशन सिस्टम से होता है। संसद के दोनों सदनों के सदस्य इसमें भाग लेते हैं। हर मेंबर केवल एक ही वोट डाल सकता है।
कुल मिलाकर, निर्वाचक मंडल में इस समय 788 सांसद हैं। इनमें से 588 लोकसभा में और 245 राज्यसभा में हैं। इसमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य, राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य और 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य शामिल हैं। फिलहाल, सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत है। इस बात की पूरी संभावना है कि राधाकृष्णन भारत के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। सीपी राधाकृष्णन होंगे भाजपा गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार