लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सभी की नजरें नई सरकार के गठन पर है। आज एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र मोदी को एक बार फिर नेता चुना जाएगा। इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम विधायक मौजूद होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 9 जून रखी गई है और कई देशों के बड़े नेताओं को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। लोकसभा चुनाव के परिणामों ने सभी को चौंकाया था, जिसमें बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी लेकिन NDA के सहयोगी दलों के रहते एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आने वाली है। NDA को 293 लोकसभा सीटें हासिल हुई हैं वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA को 234 सीटें मिली हैं।

किसे कौनसा मंत्रालय मिल सकता है?

लोकसभा चुनाव में 16 सीटें जीतने वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को नई सरकार में कम से कम दो कैबिनेट पद मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि TDP केंद्रीय मंत्रिमंडल में कम से कम 3-4 पद चाहती है। सूत्रों ने बताया कि अब वित्त राज्य मंत्री टीडीपी के लिए एक महत्वपूर्ण पद होने की उम्मीद है साथ ही दो-तीन अन्य पूर्ण मंत्रालय भी होंगे जो टीडीपी को मिल सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक JDU ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ 12 सांसदों के हिसाब से 3 मंत्रालय मांगे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार रेल मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की मांग कर सकते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि जेडीयू खासतौर पर रेल मंत्रालय चाहती है।

दूसरी तरफ TDP ने 3 कैबिनेट मंत्री लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा है। बिहार में 5 सीट जीतने वाली एलजेपी ने एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का पद मांगा है। फिलहाल 9 जून को शपथ होनी है और इसके बाद ही तय हो पाएगा कि किसको कौनसा मंत्रालय मिलने वाला है।