हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में हाई वोल्टेज मुकाबले के बाद 10 जुलाई को 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। इसमें इंडिया गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच मुकाबला होगा। 7 राज्यों की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमे बिहार में रूपौली, बंगाल में रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंदी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और देहरा और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर और नालागढ़ शामिल है।

बिहार में रहेगी नजर

बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर सबकी नजर रहेगी। यहां से आरजेडी ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। बीमा भारती 2020 में जेडीयू के टिकट पर यहीं से विधायक चुनी गई थीं। लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी ज्वाइन कर लिया और उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद आरजेडी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया था लेकिन पप्पू यादव ने बगावत की और निर्दलीय चुनाव लड़ गए। पप्पू यादव ने बीमा भारती और जेडीयू के उम्मीदवार को हरा दिया। यहां पर बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही थीं। उन्हें लोकसभा चुनाव में केवल 27,000 वोट मिले थे और उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी।

पंजाब में AAP का लिटमस टेस्ट

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर भी स्थिति कुछ बिहार जैसी ही है। यहां से आम आदमी पार्टी की विधायक शीतल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। इसके बाद उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया। अब विधानसभा उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। पंजाब में विधानसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए भी लिटमस टेस्ट होंगे क्योंकि लोकसभा चुनाव में उसे करारा झटका लगा है।

बंगाल में बीजेपी का टेस्ट

बंगाल की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां पर 2021 के विधानसभा चुनाव में तीन सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि एक सीट टीएमसी ने जीती थी। लेकिन बीजेपी के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया और टीएमसी ज्वाइन कर ली। इसी कारण तीन सीट खाली हुई है जबकि एक सीट पर टीएमसी विधायक की मृत्यु के कारण चुनाव हो रहा है। ऐसे में बंगाल में बीजेपी का टेस्ट है कि वह अपनी तीन सीटें फिर से जीते।