पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्हें देश के सामने टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी के बाद से ही विपक्षी दल नूपुर शर्मा पर समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी तंज कसा था। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा था, ‘सिर्फ़ मुख को नहीं, शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए’ राष्ट्रीय महिला आयोग ने अखिलेश यादव के इस कमेंट को संज्ञान में लिया है और अगले तीन दिनों में अखिलेश यादव के इस बयान पर एक्शन लेने की बात कही है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नुपुर शर्मा पर किए गए ट्वीट को संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की भी मांग की।

आपको बता दें कि इसके पहले पैगंबर पर टिप्पणी के मामले को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए जजों ने शर्मा को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कानूनी विकल्प अपनाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा आपको अपनी जुबां पर काबू नहीं है जिसकी वजह से देश में ये स्थितियां उत्पन्न हुई हैं। आपने देर से माफी मांगी है वो भी इस शर्त के साथ कि अगर किसी की भावना आहत हुई है तो अपना बयान वापस लेती हूं।

आइए आपको बताते हैं सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर से क्या कहा था?

SC ने कहा आप सत्ताधारी पार्टी की होने की वजह से सत्ता की ताकत आपके दिमाग पर हावी नहीं होनी चाहिए

आप वकील होते हुए भी ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान देती हैं

उदयपुर सहित देश भर में जो घटनाएं हुईं वो आपके बयान की वजह से हुईं

आपको इस तरह का बयान देने की जरूरत क्या थी?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था ये महिला अकेले पूरे देश के ऐसे माहौल के लिए जिम्मेदार है

नुपुर शर्मा का बयान के कारण ही देश में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई है। ये लोग धार्मिक नहीं हैं ये अन्य धर्म के लोगों का सम्मान नहीं करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह सब बयान व टिप्पणियां सस्ता प्रचार पाने के लिए किया गया है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नूपुर शर्मा को टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी

अखिलेश यादव के ट्वीट में क्या था?
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद की गई टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कोर्ट की टिप्पणी पर लिखा कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए। अखिलेश यादव के इस ट्वीट को ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।