महाराष्ट्र में NCP के भीतर मचा बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अजित पवार गुट पर हमला बोलते हुए शरद पवार ने मंगलवार दोपहर कहा कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल उनकी पार्टी ही कर सकती है। ज़ी मराठी की खबर के अनुसार, शरद पवार ने कहा, “जब तक मैं जीवित हूं, मेरी फोटो का इस्तेमाल करना मेरा अधिकार है।”

रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने कहा कि जिन्होंने मेरे विचारों को धोखा दिया। जिनसे अब मेरे वैचारिक मतभेद हैं। उन्हें मेरी अनुमति से ही मेरी तस्वीर का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं।

कानूनी सलाह पर विचार कर रहे शरद पवार?

न्यूज एजेंसी PTI ने मंगलवार दोपहर जानकारी दी कि एनसीपी चीफ शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार और बागी विधायकों के खिलाफ कानूनी सलाह पर विचार कर रहे हैं। एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने बताया कि वर्तमान घटनाक्रम से कैसे निपटा जाए, इस पर शरद पवार लीगल एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा कर रहे हैं।

क्लाइड क्रैस्टो ने बताया कि कानूनी राय लेना जरूरी है क्योंकि यह मामला संविधान के शेड्यूल 10 से जुड़ा है। 10वां शेड्यूल दलबदल विरोधी कानून से जुड़ा है। यह पद के लालच, भौतिक लाभ या इसी तरह के विचारों से प्रेरित राजनीतिक दलबदल को रोकने के लिए बनाया गया है। यह दलबदल के आधार पर अयोग्यता के मुद्दे और सदन के अध्यक्ष या अध्यक्ष की भूमिका से भी संबंधित है।

क्या अजीत पवार के पास सिर्फ 13 विधायकों का समर्थन?

NCP प्रवक्ता के अनुसार, अजित पवार गुट के पास 13 से ज्यादा विधायकों का समर्थन नहीं है। उनपर एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत एक्शन हो सकता है। उन्होंने कहा कि कल दोपहर शरद पवार द्वारा 1 बजे बुलाई गई मीटिंग के बाद एक क्लियर पिक्चर उभकर सामने आएगी। बता दें कि अजित पवार गुट पहले दिन से कम से कम 40 विधायकों के समर्थन की बात कर रहा है जबकि NCP के कुल विधायकों की संख्या 53 है।

पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे MVA नेता

महाराष्ट्र एनसीपी में हुई सेंधमारी के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के चीफ नाना पटोले और अन्य नेताओं ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नाना पटोने ने मीडिया को बताया कि MVA पूरे महाराष्ट्र का एक दौरा प्लान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि शरद पवार इस बारे में उद्धव ठाकरे से बात करेंगे। हम सभी एकसाथ पूरे महाराष्ट्र का भ्रमण करेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि जिन लोगों के पास लोगों का समर्थन होता है, वो मजबूत होता है। महाराष्ट्र के लोग हमारे साथ हैं। अजित पवार से मेरी कोई बात नहीं हुई है।