राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने यहां शुक्रवार को पुलिस को कुछ केकड़े सौंपे। उन्होंने एक मंत्री के दावे पर ऐसा किया जिन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के तटीय जिले में बांध टूटने की घटना के लिए क्रस्टेशियाई जीव जिम्मेदार हैं।
पार्टी के महासचिव जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में राकांपा कार्यकर्ता हाथ में केकड़े लेकर नौपाड़ा पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस से इन केकड़ों को ‘गिरफ्तार’ करने का अनुरोध किया। जल संसाधन मंत्री तनजी सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध केकड़ों की वजह से टूटा जिन्होंने इसकी दीवार को खोखला कर दिया। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
पत्रकारों से बातचीत में आव्हाड ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बेशर्म है और सावंत उस ठेकेदार को बचाने की कोशिश कर रहे है जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘23 लोग डूब गए, कुछ अब भी लापता हैं लेकिन मंत्री का दावा है कि केकड़ों ने बांध को कमजोर किया।’’ कोल्हापुर में राकांपा की युवा शाखा ने शाहुपुरी पुलिस थाने में एक ज्ञापन पत्र सौंपकर केकड़ों के खिलाफ ‘मामला’ दर्ज करने की मांग की थी।
[bc_video video_id=”6055842474001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राकांपा प्रदेश युवा शाखा के प्रमुख महबूब शेख ने कहा, ‘‘अगर मंत्री सोचते हैं कि केकड़ों ने बांध तोड़ा तो केकड़ों के खिलाफ हत्या के लिए आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।’’ मुंबई से करीब 250 किलोमीटर दूर चिपलुन के समीप तिवारे बांध मंगलवार रात को मूसलाधार बारिश के बाद टूट गया था।