Baba Siddique Shot Dead: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, हत्या में तीन शूटर शामिल थे। इनमें से दो को अरेस्ट कर लिया गया है। उनकी पहचान गुरमेल बलजीत सिंह, धर्मराज कश्यप और उत्तर प्रदेश के शिव कुमार गौतम के तौर पर हुई है। इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के परिवार को भरोसा नहीं हो रहा है।

बहराइच में अपने घर से समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक आरोपी की मां ने कहा कि उसका बेटा दो महीने पहले पुणे में कबाड़खाने में काम करने के लिए घर से निकला था। तब से हमने केवल एक बार उससे संपर्क किया है। उन्होंने आगे कहा कि बेटी की जब तबीयत खराब हुई थी। तब उसने एक बार 3000 रुपया भिजवाया था। इससे बेटी की दवा करवाई। मुझे नहीं पता था कि मुंबई में क्या हो रहा था। इसी तरह एक फरार संदिग्ध की मां ने भी अपनी बात रखी और दावा किया कि उसे अपने बेटे की मुंबई में गतिविधियों के बारे में पता नहीं था। मुझे सिर्फ यही पता था। वह होली के दौरान घर आया था और उसके बाद वापस नहीं आया। उसने मुझसे फोन पर बात करना भी बंद कर दिया।

वह अब मेरा पोता नहीं है- गुरमेल सिंह की दादी

एक अन्य आरोपी की दादी ने कहा कि वह मेरा पोता था, लेकिन अब वह मेरे लिए कुछ भी नहीं है। वह हमारे संपर्क नहीं है। उससे हम लोगों की कोई भी बातचीत नहीं होती है। उसे बेदखल कर रखा है। उससे हमारा कोई भी मतलब नहीं है। न हम उसे फोन करते हैं और ना ही वह हम को फोन करता है। 10-11 साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह चार महीने से गांव में नहीं आया है और हमें नहीं पता कि वह कहां पर गया और ना ही वह हमें बता कर कुछ जाता है।

700 शूटर, 11 राज्यों तक फैला नेटवर्क… भारत का दूसरा ‘दाऊद’ बनने की फिराक में लॉरेंस बिश्नोई?

बाबा सिद्दीकी को हमलावरों ने बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब साढ़े नौ बजे हुई इस घटना में बाबा सिद्दीकी को हमलावरों ने निशाना बनाया और कई राउंड फायरिंग की। बाबा सिद्दीकी के सीने में गोली लग गई। गोलीबारी के कुछ घंटों बाद कुख्यात बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली। केंद्रीय एजेंसियां ​​अब इस पोस्ट की जांच में जुट गई हैं।

सिद्दीकी की हत्या की जांच में यह भी पता चला है कि दो शूटर धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। दोनों पड़ोसी हैं और कथित तौर पर आपराधिक दुनिया में आने से पहले पुणे में मजदूर के तौर पर काम करते थे। बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने पुष्टि की कि धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शिव कुमार अभी भी फरार है। दोनों का अपने गृहनगर में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन सूत्रों से पता चलता है कि वे बिश्नोई गैंग से जुड़कर फेमस होना चाहते थे।