महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में नई सरकार बनते ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। इस नोटिस को लेकर शरद पवार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इसे लव लेटर बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिरते ही केंद्र की तरफ से उन्हें बतौर नोटिस ये प्रेम पत्र भेजा गया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एनसीपी महा विकास अघाड़ी सरकार में भागीदार थी। लेकिन बीते बुधवार(29 जून) को उद्धव ठाकरे द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम बने हैं। शरद पवार ने नोटिस को लेकर ट्वीट में जानकारी दी, “मुझे 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों से संबंधित आयकर से एक प्रेम पत्र मिला है।”
संजय राउत से लंबी पूछताछ: 1 जुलाई को शिवसेना नेता संजय राउत से ईडी ने लंबी पूछताछ की। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में राउत अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंचे थे। उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। बता दें कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे वो दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे और रात करीब 10 बजे बाहर निकले।
ईडी का सामना करने से पहले राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जांच में एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा। उसने मुझे समन किया था, वे मुझसे कुछ सूचना चाहते हैं और संसद सदस्य, जिम्मेदार नागरिक एवं एक राजनीतिक दल का नेता होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है कि मैं उनके साथ सहयोग करूं।
पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ की सामना करने वाले राउत ने ईडी की नोटिस को राजनीतिक बताया। उन्होंने कहा कि मैं एक निडर व्यक्ति हूं। क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया है। अगर यह सब राजनीतिक है, तो इसका पता हमें बाद में चलेगा।
बता दें कि विपक्ष का आरोप है कि केंद्र अपने फायदे के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। जिसमें विपक्षी नेताओं को ईडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों से नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी से भी ईडी ने 5 दिनों तक मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की। इसको लेकर देशभर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा राहुल गांधी की मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन जारी किया है।
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ का सामना कर चुके हैं। उन्हें नेशनल हेराल्ड करप्शन केस में नोटिस मिला था। वहीं टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से ईडी कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ कर रही है।
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ 2011 में 263 चीनी नागरिकों को जारी किए गए वीजा से जुड़े कथित घोटाले में मनी-लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव भी कई बार केंद्रीय एजेंसियों की पूछताछ का सामना कर चुके हैं। उनके ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हो चुकी है।