राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी की ओर से 10 जुलाई को आश्वासन दिया गया था कि परिषद कक्षा छह की सभी किताबें जुलाई में ही उपलब्ध कर देगी। लेकिन अगस्त का पहला सप्ताह बीत जाने के बाद भी सभी किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई हैं।

दूसरी ओर, छठी कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। एनसीईआरटी की ओर से 10 जुलाई को जारी एक स्पष्टीकरण में बताया गया था कि कक्षा छह की सभी पाठ्यपुस्तकें जुलाई में उपलब्ध करा दी जाएंगी लेकिन स्थिति यह है कि अगस्त के पहले सप्ताह में पहुंचने के बाद भी गणित की किताब अभी भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं महत्त्वपूर्ण विषय गणित की पीडीएफ भी एनसीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, यह किताब भी कम से कम 20 दिन में तो आने वाली नहीं है। इससे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें बिना किताबों के ही परीक्षाएं देनी पड़ी हैं। दक्षिण दिल्ली में रहने वाले अनिल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा छह में पढ़ती है। कई महीनों से कभी एक तो कभी दो किताबें मिल रही हैं। गणित की किताब तो अब तक नहीं मिली है। अनिल कहते हैं कि गणित महत्त्वपूर्ण विषय है और बिना पाठ्यपुस्तक के बच्चे इस विषय में पीछे रह जाएंगे जिसका उनके भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। अनिल ने बताया कि बच्चों की परीक्षाएं खत्म भी हो गईं लेकिन किताबें कब आएंगी ये तो शायद केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी नहीं पता।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और एनसीईआरटी ने नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (एनसीएफ) के तहत इस साल कक्षा तीन और छह की पुस्तकों में बदलाव किया है। सीबीएसई ने मार्च में ही इस संबंध में सूचना दी थी। इस संबंध में एनसीईआरटी के निदेशक सकलानी ने भी तीन अप्रैल को देश के सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों को पत्र लिखा था। इसमें कक्षा तीन की पुस्तकें अप्रैल के अंतिम सप्ताह और कक्षा छह की पुस्तकें मध्य मई, 2024 तक उपलब्ध होने की बात कही गई थी। इस पत्र में सकलानी ने यह भी कहा था कि बाकी कक्षाओं के लिए पुस्तकें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।

इस साल कक्षा तीन और छह की पुस्तकों में किया बदलाव

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने चार जुलाई को स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव, एनसीईआरटी के निदेशक और सीबीएसई के अध्यक्ष के साथ पाठ्यपुस्तक के विकास की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा तीन और छह में नई और आकर्षक पाठ्यपुस्तकें पेश की जाएंगी। पाठ्यपुस्तक विकास कार्य अंतिम चरण में है तथा कक्षा तीन और छह के लिए नौ पाठ्यपुस्तकें पहले से ही उपलब्ध हैं। शेष आठ बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएंगी।